जनाक्रोशः खाद-बीज की किल्लत, मुआवजा घोटाला व जल संकट पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा: एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ 

 

छुईखदान। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई क्षेत्र में किसानो और आम जनता की ज्वलंत समस्याओ को लेकर आज ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ पड़ा हज़ारो किसानो और कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने छुईखदान में विशाल जनआक्रोश रैली निकालते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव किया प्रदर्शनकारी इतने आक्रोशित थे कि प्रशासन द्वारा लगाए गए दो बैरिकेट तोड़ते हुए वे कार्यालय तक पहुंच गए और अपनी मांगो को जोरदार तरीके से रखा। बिजली विभाग की वसूली की जांच कर दोषियो पर कार्रवाई की जाए, नवजात की मौत पर संबंधित डॉक्टरो व अस्पताल पर एफआईआर हो और दोषियो को सजा मिले, सरकारी डॉक्टरों की अवैध प्रैक्टिस तत्काल रोकी जाए। प्रशासन अलर्ट लेकिन दबाव में प्रदर्शन के मद्देनज़र प्रशासन ने कार्यालय की सुरक्षा के लिए दो बैरिकेट लगाए थे जिन्हे प्रदर्शनकारियो ने तोड़ दिया इसके बाद एसडीएम के सामने ज्ञापन सौंपा गया कांग्रेस नेताओ ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनो के भीतर समस्याओ का समाधान नहीं हुआ तो जिला मुख्यालय में स्टेट हाइवे जाम कर अगला बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस एवं जिला युवा कांग्रेस द्वारा के नेतृत्व में किसानो व कांग्रेसजनो ने मिलकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि सरकार अगर नही जागी तो आंदोलन और तेज होगा ।

 *मुख्य उद्देश्य और आरोप* 

खाद-बीज की भारी कमी एवं वितरण में खुली कालाबाजारी, सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का वर्षों से लंबित मुआवज़ा, छुईखदान नगर को अब तक जल जीवन मिशन से नहीं जोड़ा गया जिससे गंभीर जल संकट बना हुआ है, बिजली विभाग द्वारा उएचपी कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली, एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला और नवजात की मौत लेकिन प्रशासनिक लापरवाही बरकरार, सरकारी डॉक्टरों द्वारा नियमो के विरुद्ध निजी प्रैक्टिस। ऐ कुक इंफीबिसीको

 

*प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें* 

 

किसानो को शीघ्र मुआवज़ा प्रदान किया जाए और अनियमितताओ की निष्पक्ष जांच हो, खाद-बीज की किल्लत दूर की जाए और कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई हो, छुईखदान नगर को जल जीवन मिशन में अविलंब शामिल किया जाए

कार्यक्रम प्रमुख रूप से सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे आकाशदीप सिंह गोल्डी कोमल साहू भीखम चंद छाजेड़ युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गौकरण जंघेल नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरीराज किशोर दास वैष्णव लाल टंकेश्वर खुशरो नगर उपाध्यक्ष प्रकाश महोबिया पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल जंघेल संजू सिंह चंदेल कामदेव जंघेल दशमत जंघेल रामानंद साहू मनराखन देवांगन दीपक देवांगन संजय महोबिया ललित महोबिया हेमंत वैष्णव प्रमोद सिंह ठाकुर उत्तम सिंह ठाकुर भुनेश्वर साहू रामानंद साहू विजय वर्मा खेमलाल देवांगन लिखन जंघेल आलोक यादव चंद्र भूषण यदु शेख नजारुद्दीन खान मोहित रजक जिला कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस के साथ हजारो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज