जय जय जगन्नाथ गगनभेदी नारों से गूंजा झाखरपारा ग्राम

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक

देवभोग – आज देवभोग क्षेत्र में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाई गई, जिसमें में रथयात्रा महोत्सव पवित्र माटी ग्राम देवभोग, झाखरपारा,बरही,खोकसरा, सुकलीभाठा नवीन,इन गांवों में रथ यात्रा निकली। धार्मिक पौराणिक मान्यता के अनुसार यह बताया जाता है कि भगवान जगन्नाथ अपने मौसी के यहां ठहरते हैं। मंदिर के प्रमुखों ने बताया कि प्रसाद की सारी व्यवस्थाएं कर ली गई है। मंदिर के पुरोहितों ने बताया कि महा प्रभु के नेत्रोत्सव आज खुलेंगे , भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों में चैतन्य महाप्रभु द्वारा जन जन तक पहुंचाई जाने वाली भक्ति रस जप नाम संकीर्तन मण्डली गांवों में युवा युवतियों को सीखा सिखाया हुआ रास लीला प्रभु जगन्नाथ जी के मंदिरों में कृष्ण नाम राम नाम जप से सारे तीर्थ धाम गुंज उठा ।
गौरतलब है, कि छत्तीसगढ़ के अति प्राचीन जगन्नाथ मंदिर जो कि देवभोग में स्थित है, वहां पर श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर बाजें गाजे के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाल कर भक्तों को प्रभु का प्रसाद वितरित किया जाता है। वहीं दूसरी ओर झाखरपारा में भी भगवान जगन्नाथ मंदिर में भी रथयात्रा के दिन विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया जाता है। जहां पर भगवान जगन्नाथ के रथ के पहिए को गांव के पुजारी व वरिष्ठ व्यक्ति साथ में मिलकर रस्म निभाकर रथ खींचकर रथयात्रा का प्रारंभ करते हैं। भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण करते हुए अपनी मौसी के घर जाते है।दस दिनों के बाद वे स्वयं भक्तों के साथ मंदिर में पुनः वापस आते हैं। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का पर्व न केवल छतीसगढ़ में अपितु सम्पूर्ण भारत में विशेषकर ओडिशा राज्य में भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा महोत्सव संध्या काल में निकलती है।जिसे लोग देखने के लिए ग्रामीण इलाकों के माता भाई बहनें व छोटे-छोटे बाल बच्चे भी देखने के लिए आतें हैं। रथयात्रा महोत्सव में मेला लगता है, जहां अनेक प्रकार कि सामाग्रियां दुकान दार ठेले लगाकर बेचते है, ग्रामीण बाल बच्चे अपने मनोरंजन हेतु खिलोने, बस , जेसीबी, एरोप्लेन व अन्य खेल खिलौने खरीदते हैं।
ग्रामीण अंचलों के आम व्यक्ति रथयात्रा महोत्सव देख कर खूब आनंद लेते हैं। इसी के क्रम में आज मां गायत्री के परिजनों ने माता भगवती के चरणों को नमन करते हुए जगन्नाथ पूजा उत्सव समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिल कर मां भगवती की छाया चित्र विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करने के पश्चात रामायण मण्डली के द्वारा भक्ति भजन को श्री गणेश किया गया। संकीर्तन मण्डली और बाजे-गाजे के साथ गांव के ग्राम देवी देवता पुजारियों का आत्मीय स्वागत सत्कार किया गया। कुछ ही क्षणों में जैसे ही पुजारी जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश किया प्रभु कालिया ठाकुर जी को नमन वंदन करते हुए रथयात्रा में विराजमान होने की सभी तैयारियां शुरू की । उसने बाद रथ में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा को नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान किया गया।रथ खींचने में गांव के पुजारी देवी सिंह ध्रुवा, छोटे अनुज विनोद ध्रुवा ने रथ खींचकर महोत्सव को गरिमामई सान्निध्य प्राप्त किया गया। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुजारी देवी सिंह ध्रुवा, विनोद ध्रुवा, अनिल माहेश्वरी, अरूण मिश्रा,भगवानों बेहेरा,खिरलाल नागेश,पदुलोचन जगत, सनत कुमार मांझी, शोभा चंद पात्र, सुशील निधी,छायाकांत सोनवानी सरपंच, विरेन्द्र कुमार ध्रुवा उपसरपंच,पैकू राम नायक,हरिसिंह ध्रुवा,बीरबाहू चंद्राकर,जदू राम यादव, सीताराम यादव, महेंद्र निधी,भवर लाल यादव,पुरनधर यादव, चरण यादव, घासी राम यादव, अरूण कुमार मांझी, दुष्यन्त कुमार पात्र,व अन्य सभी ग्रामीण जनता सहित उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज