भव्य पालकी यात्रा, फूल वर्षा और भजन संध्या का रहेगा विशेष आयोजन

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ
छुईखदान। खाटू श्याम जी का पावन जन्मोत्सव एक नवंबर को श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्याम प्रेमी श्री श्याम मित्र मंडल छुईखदान के संयुक्त तत्वावधान में भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया गया है, जो नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी।
पालकी यात्रा का शुभारंभ सुबह 12 बजे से किया जाएगा। यात्रा में सजी हुई पुष्प पालकी, आकर्षक झांकी और भक्तों के “जय श्री श्याम” के जयकारों से पूरा नगर भक्ति के रंग में रंग जाएगा। नगर के प्रमुख स्थानों पर फूल वर्षा, पेयजल एवं प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की गई है।
एवं शाम 4 बजे से महाप्रसादी भंडारे का भी आयोजन किया गया है । वहीं शाम 7 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक लाडला संगम सोनी शीश श्रृंगार सेवा बिलासपुर से, छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजन गायिका लाडली निधि साहू, एवं छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक माटी पुत्र भईया खिलेश यादव और दिनेश वर्मा जैसे कलाकारों द्वारा भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक भंडारा रखा गया है। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से परिवार सहित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर खाटू श्याम जी का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।
आयोजक समिति —
श्याम प्रेमी श्री श्याम मित्र मंडल छुईखदान




