जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिले में शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली।
इस अवसर पर जिला शिक्षाधिकारी श्री जी.आर. मंडावी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बॉयज़ हायर सेकेंडरी स्कूल सुकमा, गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल सुकमा एवं डीएवी स्कूल सुकमा पहुंचकर परीक्षा संचालन, सुरक्षा व्यवस्था तथा अनुशासन की स्थिति का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षाधिकारी ने परीक्षा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए।
परीक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति संतोषजनक रही। नवोदय विद्यालय सुकमा में पंजीकृत 1536 विद्यार्थियों में से 1355 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि नवोदय विद्यालय कोंटा में पंजीकृत 648 विद्यार्थियों में से 560 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सहभागिता की।
जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के समन्वित प्रयासों से परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिससे अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में संतोष का माहौल देखने को मिला।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




