जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। बगीचा थाना क्षेत्र के गोवासी स्थित एक निजी स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल प्राचार्य के छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना के बाद आरोपी प्राचार्य कुलदीप टोपनो को बगीचा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, मानसिक प्रताड़ना और पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि मृत नाबालिग छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में बेहद मार्मिक बातें लिखी हैं। बच्ची ने विस्तार से बताया है कि प्रिंसिपल उसके साथ-साथ अन्य छात्राओं को भी गंदी नियत से बैड टच करता था।
जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपी प्राचार्य ने उसे स्कूल से निकालने और उसकी मां को बदनाम करने की धमकी दी। इन मानसिक उत्पीड़नों से आहत होकर छात्रा ने स्कूल परिसर स्थित निजी छात्रावास में साड़ी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। एसपी ने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच जारी है ताकि पीड़ित परिवार को पूरी तरह न्याय मिल सके।
यह घटना न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रही है, बल्कि यह भी दिखाती है कि स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कितनी बड़ी लापरवाही बरती जा रही है।




