जिला पुलिस टीम के द्वारा जिले के सभी थानों में थाना दिवस का हुआ आयोजन

 

आयोजन का उद्देश्य आमजनो से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं और शिकायतों का त्वरित निराकरण एवं अपराध व अपराधियो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करना

 

समस्याओं का निराकरण होते देख आमजनो में दिखा खुशी और संतुष्टि का भाव

 

 

माह के प्रथम एवम तृतीय गुरुवार को प्रत्येक थाना व चौकी मे मनाया जायगा थाना दिवस

 

छुईखदान । जिला पुलिस टीम के.सी.जी. द्वारा जिले के सभी थानो व चौकी में थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी प्राप्त होने पर दिनांक 19.06.2025 को थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर जन प्रतिनिधियों और आमजनो को थानो में आमंत्रित कर उनकी समस्याओं,शिकायतों व सुझाव पर खुली चर्चा के लिए प्रोत्साहित किया गया।

 

पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी के द्वारा थाना छुईखदान एवम गडई में स्वयम उपस्थित होकर आम जन की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया साथ ही यातायात नियमों का पालन करने व साइबर अपराध संबंधित जानकारी दिया गया। जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी थाना दिवस के अवसर पर अलग अलग थानों में जाकर समस्याओं के निराकरण हेतु जिम्मेदारी सौंपी गयी है l इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केसीजी नीतेश कुमार गौतम साल्हेवारा एवं मोहगांव इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी गडई मानक राम कश्यप के द्वारा थाना ठेलकाडीह व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ प्रदीप येरेवार द्वारा थाना बकरकट्टा मुख्यालय उप पुलिस अधीक्षक रमेश चंद्रा द्वारा थाना गातापार एवं साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव द्वारा ओपी जालबांधा में उपस्थित होकर क्षेत्रांतर्गत आए समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया l

 

इस आयोजन में थाना क्षेत्र के आमजन, जनप्रतिनिधि, अधिवक्ता संघ, पत्रकार संघ, ग्राम प्रमुख व कोटवार सहित बडी संख्या में लोग उत्साह के साथ शामिल हुए। सबसे पहले बारी-बारी से कार्यक्रम में उपस्थित लोगो की समस्याएं सुनी जिसमें प्रमुख शिकायते मादक पदार्थ एवं शराबखोरी, यातायात नियमों को अनदेखी कर स्टंटबाजी कर रहे वाहन चालकों पर कार्यवाही,नाबालिकों द्वारा वाहनो का चालन , छात्र/छात्राओ द्वारा शैक्षणिक संस्थानो के बाहर खुलेआम सिगरेट पीने आम रास्ते में घुम रहे मवेशियों के कारण हो रही अव्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाए के संबंध में थी। शिकायत एवम सुझाव सुनने के बाद त्वरीत कार्यवाही करने संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया , साथ ही साइबर एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई l

 

थाना दिवस आयोजन में पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति और चेतावनी ने साफ कर दिया कि पुरे जिले में शराबखोरी,नशेबाजी और असामाजिक तत्वों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। थाना दिवस का उदेश्य सार्वजनिक जीवन मे पुलिस-पब्लिक संबंधो को मधुर बनाकर और मजबूती प्रदान करना है और साथ ही उनकी समस्याओ और चिंताओ के त्वरित निदान ,जागरूकता अभियान , सूचना साझा करने और महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों के बारे में आमजनता को सूचित करने के लिए एक सहज सुलभ मंच प्रदान करना है।

 

*दिनांक 19.06.2025 को पूरे जिले में एक साथ थाना दिवस मनाया गया यह आयोजन सभी थानों में प्रत्येक माह के प्रथम एवम तृतीय गुरुवार को आयोजित की जाएगी।जिला के सी जी पुलिस के इस नवाचार का आमजनों के द्वारा काफी सराहना की गई।*

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज