जिला प्रमुख – नवीन दांदडे

सुकमा – जिला सुकमा में आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 06 अभ्यर्थियों को आज पुलिस अधीक्षक सुकमा श्री किरण चव्हाण (IPS) द्वारा नियुक्ति आदेश सह ज्वाइनिंग लेटर प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला सुकमा में आरक्षक संवर्ग (जीडी/ट्रेड) भर्ती परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत कुल 135 पदों के लिए चयन सूची पूर्व में जारी की जा चुकी है। शेष चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु आवश्यक चरित्र सत्यापन एवं दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया वर्तमान में प्रगतिरत है। प्रक्रिया पूर्ण होते ही शेष अभ्यर्थियों को भी शीघ्र ज्वाइनिंग लेटर जारी किए जाएंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री किरण चव्हाण ने नव-नियुक्त आरक्षकों को बधाई देते हुए उनसे कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में डीएसपी मनीष रात्रे, डीएसपी सुश्री मोनिका श्याम, रक्षित केंद्र सुकमा के रक्षित निरीक्षक श्री रवि उपाध्याय सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




