जिला शिक्षा समिति सुकमा की बैठक में आश्रम व छात्रावासों की व्यवस्थाओं पर व्यापक समीक्षा

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा-जिला शिक्षा समिति सुकमा की आवश्यक बैठक आज कलेक्ट्रेट स्थित शिक्षा विभाग के सभाकक्ष में जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री महेश कुंजाम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के आश्रम, छात्रावास एवं पोर्टाकेबिन भवनों की स्थिति, विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधा प्रदान करने तथा सुरक्षा-स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में जर्जर भवनों की मरम्मत, गुणवत्तापूर्ण भोजन की उपलब्धता, स्वच्छ पेयजल, तथा मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्कता पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही गंभीर रूप से बीमार विद्यार्थियों के उपचार, अधिक्षकों की नियमित उपस्थिति, रात्रिकालीन आश्रम निगरानी, जिला /विकासखंड स्तरीय अधिकारियों का नियमित मानिटरिंग एंव फ्लोअप तथा विद्यार्थियों में नैतिक एवं शारीरिक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर भी जोर दिया गया।

समिति ने आश्रमों एवं छात्रावासों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने, अनुशासन, स्वच्छता, तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।

बैठक में शिक्षा समिति सदस्य श्री सोयम भीमा, श्रीमति लीना मंडावी सदस्य, सहायक आयुक्त श्री शरतचंद्र शुक्ला, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री उमाशंकर तिवारी, सहायक परियोजना अधिकारी श्री नारायण वर्मा, बीईओ सुकमा श्री शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, बीईओ कोन्टा श्री पी. श्रीनिवास राव, एपीसी तथा जिले के सभी खंड स्त्रोत समन्वयक जिसमें श्री दीपक बारसे सुकमा, श्री वीरभद्रराव कोन्टा, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, मंडल संयोजक, एवं शिक्षा विभाग तथा सहायक आयुक्त कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है