जिले से हजारो की संख्याओं में लोग राजधानी में राज्योत्सव रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे 

राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल 

गरियाबंद – छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 1 नवम्बर को 25 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है l इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा राजधानी रायपुर में राज्योत्सव उत्साह ,उमंग से मनाया जाएगा l देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्योत्सव के रजत जयंती समारोह में शामिल होने आ रहे है l इसकी तैयारी के सिलसिले में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महासमुंद लोकसभा के सांसद रूपकुमारी चौधरी ने अनोपचारिक रूप से सर्किट हाउस में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में आम जनता सहित भाजपा कार्यकर्ताओ को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है l उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण भाजपा ने किया है l देश के तत्कालिक प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य दिया है l छत्तीसगढ़ को सजाने सवारने का काम भी भाजपा ने ही किया है l इस अवसर पर राजिम के विधायक रोहित साहू , भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर उपस्थित थे l

सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक रोहित साहू ने कार्यकर्ताओ से कहा कि राज्य स्थापना दिवस ख़ुशी का अवसर है l हम सब को उत्साह उमंग के साथ रजत जयंती समारोह में शामिल होना है इस ख़ुशी के अवसर पर छत्तीसगढ़वासियों के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे है l जिले से आम जनता की सहभागिता ज्यादा से ज्यादा हो l केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार आम जनता के हित में लगातार विकास के कार्य कर रही है l जनता में योजनाओ का सीधा लाभ मिलने से ख़ुशी का माहौल है, ऐसे में राज्य सरकार द्वारा रजत जयंती समारोह मनाना अपने आप में उत्साह का पल है l

सांसद ने आगामी कार्यक्रम को लेकर बताया कि विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत महिला एवं युवा सम्मलेन का आयोजन होगा l 31 अक्टूबर को जिले में सरदार वल्लभ भाई की 150 वी जयंती के अवसर पर सदभावना दौड़, सांसद खेल महोत्सव के तहत विधानसभा स्तरीय खेलखुद , 7 नवम्बर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पदयात्रा जिले में आयोजित किया गया है l कार्यक्रम को सफल बनाने का दायित्व कार्यकर्ताओ को उन्होंने दिया l

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री आशीष शर्मा, चंद्रशेखर साहू, जिला उपाध्यक्ष प्रीतम सिन्हा , जिला मंत्री सुरेन्द्र सोनटेके, जिला कोषाध्यक्ष अजय रोहरा, जिला मंत्री जगदीश यदु , जिला पंचायत उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, बलदेव सिंह हुंदल ,उपाध्यक्ष आसिफ मेमन , मंडल अध्यक्ष सुमित पारख, धनराज विश्वकर्मा, शिवशंकर जायसवाल, राधेश्याम सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी , घनश्याम सिन्हा, मिलेश्वरी साहू , लेखराज साहू , पारस ठाकुर , त्रिलोक सिंह राठौर, सरला उइके , भीम निषाद , अमित वखारिया , यश मिश्रा , कुपेश ध्रुव , पप्पू ठाकुर , राजीव साहू , डॉ अरविन्द तिवारी , लैबानो सोना , परमेश्वर सेन , भागीरथी साहू , देवेश्वर गजेन्द्र , कृष्णा गुप्ता , श्रीमती दुलारी साहू , हेमलता साहू इत्यादि उपस्थित थे l

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज