जीवन जीने की कला सिखाती है मानस – देवलाल सिन्हा

संत शिरोमणि तुलसीदास जयंती पर मां भद्रकाली जिला मानस संघ बेमेतरा की विशेष सहभागिता

राजधानी से जनता तक

 

बेमेतरा – “मानस मानव को जीवन जीने की कला सिखाती है और रामचरितमानस मानव उत्थान का सरल व सहज मार्ग है”, यह प्रेरक उद्बोधन मां भद्रकाली जिला मानस संघ बेमेतरा के अध्यक्ष देवलाल सिन्हा ने रविवार, 10 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय संत शिरोमणि तुलसीदास जयंती समारोह में दिया।

श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान इकाई गुरूर एवं ग्रामवासी पड़कीभाट के संयुक्त तत्वावधान में मुख्य मार्ग पड़कीभाट में यह भव्य आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्रभर से श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही।

मां भद्रकाली जिला मानस संघ बेमेतरा एवं मानस दर्शन जीवन अर्पण बेमेतरा के पदाधिकारी — संरक्षक मदन सिन्हा, अध्यक्ष देवलाल सिन्हा, उपाध्यक्ष माखन साहू व ओमकार चंद्राकर, कोषाध्यक्ष विष्णु साहू, लखन वर्मा एवं तहसील साजा अध्यक्ष श्रवण कुमार साहू की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। डाॅ. ओमकार चंद्राकर की भजन प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केदार देवांगन, अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस सचिव मुकेश्व सराठे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उमेश अग्रवाल (सेक्टर अध्यक्ष), गौतम सिंह कुसराम (पूर्व सरपंच), बोधन साहू (शिक्षक) सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

विशेष उपस्थिति – तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश देशमुख, वरिष्ठ कला साधकगण त्रेता चंद्राकर, राकेश साहू, लीलार सिन्हा, बलराम साहू, रामकुमार साहू, टीकम साहू, वंदना साहू (अध्यक्ष, कार्यकारिणी बालोद)।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां –
सरस्वती महिला मानस मंडली (सनौद)
गौरी महिला मानस मंडली (रेंगाकठेरा)
विशेष भजन – डाॅ. संतोष साहू (कोटगांव)
संगम मानस परिवार (पलारी)
विशेष भजन – रवीना रावटे (बालोद)
दाई के दुलार मानस परिवार (कन्हारपुरी)

कार्यक्रम की सफलता में वंदना मानस परिवार एवं नव युवा मित्र समिति पड़कीभाट का विशेष योगदान रहा। समापन मानस दर्शन जीवन अर्पण परिवार द्वारा महाआरती के साथ हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति और उमंग के साथ सहभागिता की।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज