जुआ सट्टा अवैध शराब के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने दिया गया निर्देष

जुआ सट्टा अवैध शराब के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने दिया गया निर्देष

 

सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए अधिक से अधिक मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करने के लिए हिदायत दिया

 

संवाददाता लक्ष्मी रजक

खैरागढ़ ।खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई द्वारा क्राईम मीटिग लेकर अपराध नियत्रंण एवं लंबित मामलो की गहनता से समीक्षा की गई विधानसभा चुनाव उत्कृष्ट , शांतिपूर्ण व निर्विघ्न संपन्न कराने एवं नक्सल विरोधी अभियान में सफलता प्राप्त करने हेतु पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को पुरूस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया
असामाजिक तत्वो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का दिया निर्देष आदतन अपराधियों के विरूद्व सतत् निगरानी रखने गुण्डा बदमाष फाईल में खोलने दिया गया निर्देष समाज में परिषांति कायम करने के लिये धारा 107,116(3) जा.फौ के तहत अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउण्ड ओवर करवाये जाने के दिया निर्देष सायबर ठगी के मामलो में गंभीरता पूर्वक विवेचना कर समय सीमा में प्रकरण के निराकरण हेतु दिया गया दिषा निर्देष दीगर राज्यो के आरोपियों को पकड़ने राज्यवार टीम बनाकर अभियान चलाया जाने हेतु दिया गया निर्देष
जुआ सट्टा अवैध शराब के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने दिया गया निर्देष सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए अधिक से अधिक मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करने के लिए हिदायत दिया गया लंबित अपराध के प्रतिशत में कमी लाकर अपराध नियंत्रण करने के लिए बेहतर पुलिसिंग करने के निर्देश दिए गए
आज दिनांक 21.11.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा अति0पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई प्रषांत खाण्डे की उपस्थिति में जिले के थाना / चौकी प्रभारियों की मींटिग लेकर विधानसभा चुनाव के परिणामो पर कानून व्यवस्था की गहनता से समीक्षा की बैठक ली गई बैठक में सभी थाना-चौकी प्रभारियों को लंबित अपराध के प्रतिशत में कमी लाकर अपराध नियंत्रण करने के लिए बेहतर पुलिसिंग करने के निर्देश दिए गए अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु सख्त दिषा निर्देष दिया गया अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं समंस /वारंटो की तमीली पर विषेष बल दिया गया थानो में लंबित अपराध, मर्ग, एवं षिकायतों के शीघ्र निराकरण हेतु हिदायत दिया गया अपराधों के रोकथाम हेतु अधिक से अधिक माईनर एक्ट की कार्यवाही कर जुऑ, अवैध शराब बिक्री नषाखोरी पर नियंत्रण करने थाना प्रभारियों को निर्देष दिया गया विधानसभा चुनाव के परिणामो को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गो एवं अन्तर्राज्यीय सीमा में अवैध शराब, गांजा, आदि नषीले पदार्थ व असामजिक तत्वो के आवागमन पर नियंत्रण के लिए मोबाईल चेक पोस्ट स्थापित कर गहनता से जांच कर अवैधानिक पदार्थ पाये जाने पर विधि के अनुसार कार्यवाही करने निर्देषित किया गया एमव्ही एक्ट की कार्यवाही में गति लाने हिदायत दिया गया सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के वातावरण को दूषित करने वाले तथा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के सोषल मीडिया पर सत्त निगाह रखने हिदायत दिया गया किसी भी प्रकार के सोषल मीडिया पर किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वाले या समाज के शांति के मार्ग में बाधा बनने वाले गतिविधि पाये जाने पर तत्काल विधि के अनुसार सख्त कार्यवाही करने निर्देषित किया गया समाज में परिषांति कायम करने के लिये धारा 107,116(3) जा.फौ के तहत अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउण्ड ओवर करवाये जाने के दिया निर्देष एवं आदतन अपराधियों के विरूद्व सतत् निगरानी रखने गुण्डा बदमाष फाईल में खोलने दिया गया निर्देष केसीजी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि साथ ही महिलाओं और नाबालिगों की गुमशुदगी के मामलों में पुलिस टीम को फौरन कार्रवाई करने और लापता युवतियों की तलाश करने के लिए तत्काल एक्शन लेने के लिए भी कहा गया साथ ही मिटिंग के दौरान जिला मेें विधानसभा चुनाव उत्कृष्ट, शांतिपूर्ण व निर्विघ्न संपन्न कराने एवं नक्सल विरोधी अभियान में 03 सफलता प्राप्त करने हेतु पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया उक्त मीटिंग में जिलाखैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के समस्त थाना चौकी प्रभारी खैरागढ़ ठेलकाडीह, छुईखदान,गण्डई, गातापार, मोहगांव, साल्हेवारा, बकरकटृटा, जालबॉधा उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज