जुनून,जज्बा व समाज सेवा की पहचान, प्रेम की प्रतिमूर्ति और कर्तव्य निष्ठा की मिसाल लांस नायक महेश मिश्रा ने फिर बढ़ाया जिले का मान

कोरिया। उड़ीसा के ढेंकानाल जिले के कमलांग में लगायी यातायात,घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न,मानव व्यापार,साइबर अपराध जागरूकता की पाठशाल
तन समर्पित मन समर्पित यह जीवन समाज सेवा के नाम समर्पित वाक्य को चरितार्थ करते हुए जिले में ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर लांस नायक महेश मिश्रा छठवें एवं सातवें चरण लोकसभा एवं उड़ीसा विधानसभा निर्वाचन हेतु उड़ीसा राज्य में कर्तव्यस्थ हैं, जहां उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में कुशलता पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के साथ ही अपने निजी समय में से समय निकालकर उड़ीसा राज्य के ढेंकानाल जिले के ग्राम कमलांग के पंचायत भवन में अस्पायर संस्था द्वारा संचालित कम्युनिटी एजुकेशन रिसोर्स सेंटर पहुंच कर प्रशिक्षणार्थी छात्र-छात्राओं एवं आम जनों को यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, पॉक्सो अधिनियम, साइबर अपराध, मानव व्यापार से संबंधित जानकारी प्रदान की।

नाबालिग छात्रों को वाहन न चलाने की समझाइश दी गई साथ ही 18 वर्ष से ऊपर की आयु होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाने के लिए कहा। यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई छात्रों एवं आमजनों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर दिया गया, छात्रों को भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन ना करने के लिए संकल्पित किया गया।
यातायात लांस नायक महेश मिश्रा द्वारा यातायात के अनिवार्य, चेतावनी एवं सूचनात्मक चिन्हों की जानकारी के साथ यातायात संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए चौराहा पार करने का नियम, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, हाथों के संकेतों के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलना, वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का सेवन ना करना, तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना, प्रेशर हॉर्न का उपयोग ना करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, ज़ेब्रा क्रॉसिंग रेलवे क्रॉसिंग, गुड समेरिटन, लाइसेंस बनवाने के नियम, दुर्घटना के कारण, दुर्घटना घटित होने पर चालक के कर्तव्य, सड़क सुरक्षा मितान, सड़क पर वाहन चलाने का सही तरीका, मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराएं व उसमें निर्धारित जुर्माने की राशि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई एवं जीवन में यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई।

उक्त जागरूकता अभियान के दौरान कम्युनिटी एजुकेशन रिसोर्स सेंटर की फैसिलिटेटर दीपिका राज, वरिष्ठ प्रशिक्षणार्थी सौम्य रंजन, सोमेश, पियूष, जिज्ञासा, लीना, आरती, पूजा एवं वर्षा रानी के साथ काफी संख्या में छात्र- छात्रा एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि लांस नायक महेश मिश्रा जिले सहित राज्य भर के विभिन्न जिलों में वर्ष भर यातायात जागरूकता की पाठशाला लगाने के लिए जाने जाते हैं अब उड़ीसा राज्य में यातायात जागरूकता कैंप लगाकर अपनी कार्य कुशलता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज