ज्ञान के मंदिर में शिक्षकों की कमी से छाया अंधकार हालात नहीं सुधरा तो आक्रोशित पालक स्कुल में जड़ेंगे ताला

ज्ञान के मंदिर में शिक्षकों की कमी से छाया अंधकार

हालात नहीं सुधरा तो आक्रोशित पालक स्कुल में जड़ेंगे ताला

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

खैरागढ़/साल्हेवारा । खैरागढ़ छुई खदान गंडई जिले के वनांचल क्षेत्र में स्थित साल्हेवारा के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कुल के छात्र पढ़ाई के लिए तरस रहे है जिसके चलते बच्चो की भविष्य खराब हो रही है इसलिए पालकों ने केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा से मुलाकत कर, स्कूल की समस्याओं की चिंता व्यक्त की। इस समस्या का मुख्य कारण स्कूल में शिक्षकों की कमी है, जिससे बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है
इधर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना में शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता व्यक्त कर रही है लेकिन वनांचल क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कुल, साल्हेवारा, छत्तीसगढ़ में शासन की योजनाओं के अंतर्गत वर्ष 2021-22 से शिक्षा का संचालन हो रहा है, लेकिन आज तक प्रयाप्त शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है, और शाला के प्राचार्य की भर्ती भी नहीं हुई है। इसका असर शिक्षा प्राप्त करने आने वाले बच्चों के भविष्य पर पड़ रहा है, जो अंधकारमय हो सकता है।

पालकों का प्रतिक्रिया और सरकार की कदम

पालकों ने इस शाला के लिए सभी विषयों के शिक्षकों और शाला के प्राचार्य की तात्काल नियुक्ति की मांग की है। वे इसके बिना अपने बच्चों के साथ शाला में तालाबंदी करने की चेतावनी दी हैं। इस परिस्थिति की पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की रहेगी।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने उठाई कदम
5 दिवस के 9 शिक्षको की नियुक्ति कर दी जाएगी

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने पालकों को यह आश्वासन दिया है कि वह 5 दिन के भीतर 9 शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे। इस बारीकी मुद्दे का समाधान होने का इंतजार है, और यह देखना बाकी है कि क्या 5 दिनों के भीतर शिक्षकों की नियुक्ति हो पाती है या पुराने ढर्रों पर चलते हैं।

यह मामला स्थानीय ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण है, और सरकार द्वारा उचित समाधान की तरफ कदम बढ़ाने की आशा है।
ये रहे उपस्थित
पालक दिलीप शुक्ला, ओमकेश पांडेय,मन्नू मरकाम,ईश्वर धुर्वे,उत्तम ठाकरे,संतराम कवर, जयकर्ण पटेल,रमेश तिलगाम, विष्णु सिन्हा, आदि

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज