राजधानी से जनता तक | लैलूंगा ।धर्मेन्द्र महन्त|

शिक्षा शेरनी का दूध है जो इसे पिता है दुनिया मे दहाड़ता है।
लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पाकरगांव में स्थित जीवन ज्योति विद्या मंदिर के नवीन भवन उद्धघाटन समारोह में विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व विधायक हृदयराम राठिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री राठिया ने सर्व प्रथम माँ सरस्वती के तैलचित्र पर दिप प्रवजलित कर पूजा अर्चना करते हुए नवीन भवन का उद्घाटन किया वही स्कूल प्रबधंन समिति व छात्रा छात्राओं सहित ग्रामवासियों को बधाई देते हुए अपने उद्धबोधन में संबोधित करते हुए कहा कि इस शिक्षा के मंदिर में आने वाले दिनों के भविष्य अध्ययन कर रहे है
 यही बच्चे तैयार होकर कलेक्टर ,एसडीएम,जैसे बड़े बड़े प्रशासनिक पदों पर मुकाम हासिल कर जिले सहित पूरे प्रदेश में अपना और पूरे माता पिता शिक्षकों सहित लैलूंगा वासियों का नाम रौशन करते रहे सभी बच्चों को ढेर सारा बधाई देता हूं साथ ही सभी शिक्षकों को भी बधाई देता हूं आज के इस दौर में शिक्षा को ग्रामीण क्षेत्र में सालों से स्थापित कर अभिभावकों के दिल मे एक विश्वास जगा कर एक नया मुकाम हासिल करते हुए आज नवीन भवन का उद्घाटन हो रहा है। मैं इस जगह पर आने वाले दिनों में इसे हाई स्कूल के रूप में देखना चाहता हूं। चुनाव का समय है लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र खनिज संपदा से परी पूर्ण है।आप सभी अपने क्षेत्र से ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनना है और विधानसभा में भेजना है बहुत ही सोच समझ कर ऐसे नेता चुनो जो हर जगह हर परिस्थितियों में सबके साथ खड़े रहे लोगों के हर समस्याओं का सामना करते हुए समस्या का निदान कर सके जो एक विधायक या नेता नही बल्कि एक सेवक के रूप में आपका और हम सबका काम करे इस नवीन भवन उद्धघाटन समारोह में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ठण्डाराम बेहरा,स्कूल समिति के अध्यक्ष गुलाब सिदार , उपाध्यक्ष अनत राम पैंकरा,पार्षद प्रेम कुमार गुप्ता,बाबुलाल बंजारे,युवा नेता चन्द्रदीप मित्तल सहित वर्तमान विधायक चक्रधर सिंह के भाई बुद्धेश्वर सिदार एवं स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिका,अभिभावकगण उपस्थित रहे।
यही बच्चे तैयार होकर कलेक्टर ,एसडीएम,जैसे बड़े बड़े प्रशासनिक पदों पर मुकाम हासिल कर जिले सहित पूरे प्रदेश में अपना और पूरे माता पिता शिक्षकों सहित लैलूंगा वासियों का नाम रौशन करते रहे सभी बच्चों को ढेर सारा बधाई देता हूं साथ ही सभी शिक्षकों को भी बधाई देता हूं आज के इस दौर में शिक्षा को ग्रामीण क्षेत्र में सालों से स्थापित कर अभिभावकों के दिल मे एक विश्वास जगा कर एक नया मुकाम हासिल करते हुए आज नवीन भवन का उद्घाटन हो रहा है। मैं इस जगह पर आने वाले दिनों में इसे हाई स्कूल के रूप में देखना चाहता हूं। चुनाव का समय है लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र खनिज संपदा से परी पूर्ण है।आप सभी अपने क्षेत्र से ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनना है और विधानसभा में भेजना है बहुत ही सोच समझ कर ऐसे नेता चुनो जो हर जगह हर परिस्थितियों में सबके साथ खड़े रहे लोगों के हर समस्याओं का सामना करते हुए समस्या का निदान कर सके जो एक विधायक या नेता नही बल्कि एक सेवक के रूप में आपका और हम सबका काम करे इस नवीन भवन उद्धघाटन समारोह में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ठण्डाराम बेहरा,स्कूल समिति के अध्यक्ष गुलाब सिदार , उपाध्यक्ष अनत राम पैंकरा,पार्षद प्रेम कुमार गुप्ता,बाबुलाल बंजारे,युवा नेता चन्द्रदीप मित्तल सहित वर्तमान विधायक चक्रधर सिंह के भाई बुद्धेश्वर सिदार एवं स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिका,अभिभावकगण उपस्थित रहे।
 
				Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com
 
				 
															




