चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/बलरामपुर, रामानुजगंज

बलरामपुर :- बलरामपुर,रामानुजगंज के बहुचर्चित राजेश ज्वेलर्स डकैती कांड में अब भी तीन आरोपी फरार हैं। पीड़ित राजेश सोनी, निवासी रामानुजगंज, ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सरगुजा संभाग को आवेदन देकर फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
ज्ञात हो कि 11 सितंबर 2024 को रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में लगभग ₹2 करोड़ 87 लाख की सनसनीखेज डकैती हुई थी। इस कांड में कुल 10 आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना रामानुजगंज में अपराध क्रमांक 176/2024 दर्ज किया गया था, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(6), 310(6), 311, 312 तथा आयुध अधिनियम की धारा 25 एवं 27 के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ था।
अब तक की कार्रवाई
विवेचना उपरांत मुख्य आरोपियों — आनंद सोनी, मोनू उर्फ राजा सोनी, राहुल मेहता, अरविंद कुमार और अंजनी एक्का — को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था, जहाँ माननीय प्रधान सत्र न्यायाधीश, बलरामपुर–स्थान रामानुजगंज ने 11 नवंबर 2025 को उन्हें दोषसिद्ध घोषित कर दिया।
फरार आरोपी
माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को निम्न आरोपियों को फरार घोषित कर स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है—
बिक्की सिंह,
रोहित कुमार सिंह,
राधेश्याम उर्फ श्याम पासवान,
साथ ही अभियुक्त डब्लू प्रसाद गुप्ता एवं रविकांत पासवान उर्फ साधू को भी फरार दर्शाया गया है तथा उनकी जप्ती एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही शेष बताई गई है।
पीड़ित को सुरक्षा की आशंका
आवेदक राजेश सोनी ने कहा है कि उक्त फरार आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उनके तथा उनके परिवार के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है। उन्होंने आईजी सरगुजा से निवेदन किया है कि पुलिस थाना रामानुजगंज को सख्त निर्देश देकर सभी फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कराया जाए।
लगभग डेढ़ वर्ष बाद भी राजेश ज्वेलर्स डकैती कांड के तीन आरोपी कानून की पकड़ से बाहर हैं, जिसके चलते शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है, ताकि फरार आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में लाए जा सकें और पीड़ित परिवार भयमुक्त वातावरण में रह सके।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




