टीबी मरीजों को गोद लेकर फूड बास्केट का किया गया वितरण

टीबी मरीजों को गोद लेकर फूड बास्केट का किया गया वितरण

मरीजों को नियमित दवाई के साथ अतिरिक्त पोषण के संबंध में दी गई जानकारी

रायगढ़, 29 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में आज सिविल अस्पताल खरसिया में खरसिया ब्लॉक के टीबी मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया गया।

उल्लेखनीय है टीबी रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए शुरू किए गए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान अंतर्गत वर्ष 2025 तक भारत देश से टीबी को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी दृढ़ इच्छाशक्ति और एकजुटता का परिचय देते हुए अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनकर दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता को पूरा करने के उद्देश्य से जिले के श्री पूर्णेंदु कुमार सीएसआर हेड एवं विवेक पांडे प्रोग्राम मैनेजर अदाणी पावर लिमिटेड रायगढ़ के एस.आर.विभाग के द्वारा खरसिया ब्लॉक के 60 मरीजों को गोद लेकर फूड बास्केट का वितरण किया गया। इस दौरान सभी टीबी मरीजों को नियमित दवाई के साथ अतिरिक्त पोषण लिए जाने हेतु आग्रह किया गया, जिससे मरीज शीघ्र रोग मुक्त हो सके।

स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बीमारी लाइलाज नहीं है, इसका इलाज अब संभव है। जरूरत है तो सिर्फ लोगों को जागरूक होने कि अगर किसी प्रकार का लक्षण दिखाई दें तो व्यक्ति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर इसका नि:शुल्क इलाज करा सकते है। भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी निक्षय मित्र योजना रोगियों के लिए सकारात्मक पहल के रूप में समाज के सामने आ रही है। सबसे अहम बात यह है कि टीबी रोगियों के उपचार में सहायता के साथ ही खानपान के लिए फूड पैकेट दिया जाता है। क्योंकि इलाजरत मरीजों के पोषण की जरूरतें पूरी होती हैं। टीबी बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए सामान्य नागरिक, गैर सरकारी संस्थान एवं जिले के जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों को निक्षय मित्र बनने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉक्टर जय कुमारी चौधरी, सुश्री रंजना पैंकरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सिविल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर दिलेश्वर प्रसाद पटेल, श्रीमती प्रमिला साहू एसटीएस, श्रीमती वंदना गुप्ता जिला मितानिन समन्वयक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज