टूटी सड़क धंसा पुल खरसिया-सपिया मार्ग की बदहाली से त्रस्त ग्रामीण

खरसिया से सपिया मुख्य मार्ग इन दिनों बदहाली के आंसू रो रहा है लगातार हो रही बारिश से सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और उस पर बना पुल भी धंसते नजर आ रहा है इससे न केवल ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है, बल्कि स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को भी जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है भारी समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत सपिया के सरपंच , उप सरपंच तथा ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम एक लिखित आवेदन सौंपते हुए सड़क और पुल की भयावह स्थिति से अवगत कराया है, उन्होंने बताया कि बारिश के कारण सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे बाइक, सायकल और कार सवार अक्सर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों ग्रामीण, स्कूली छात्र-छात्राएं और वाहन चालक गुजरते हैं। कई बार इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब पुल के धसने और सड़क की हालत ने जनजीवन को खतरे में डाल दिया है। प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग – जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सपिया मार्ग और पुल की तत्काल मरम्मत कराई जाए ताकि ग्रामवासियों को राहत मिल सके और किसी भी संभावित बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

Amesh Jangadey
Author: Amesh Jangadey