ट्रक की लापरवाही बनी चौथीया की खुशी में मातम: खुर्सीपार चौक पर भीषण सड़क हादसा, 17 बाराती गंभीर घायल

 

संवाददाता/ गंगाराम पटेल

खैरागढ़। शहर के समीप खुर्सीपार चौक पर गुरुवार शाम लगभग 6 बजे दर्दनाक सड़क हादसे ने चौथीया की खुशियों को चीख-पुकार में बदल दिया। बारातियों से भरी मोना ट्रैवल्स की बस (CG 08 AK 1667) को तेज़ रफ़्तार से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक (MH 34 RG 7886) ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 17 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, बुज़ुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को निजी वाहनों की मदद से तत्काल सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार, यह बारात जुरलाकला से खैरा होते हुए चौथिया गांव जा रही थी। जैसे ही बस खुर्सीपार चौक पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक चालक लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार में था और संकेतों की अनदेखी करते हुए सीधे बस से जा भिड़ा।

घायलों की सूची इस प्रकार है जानवी रुपचंद साहू (33 वर्ष) दीक्षा साहू (12 वर्ष) पुरब साहू (8 वर्ष) प्रमिला साहू (61 वर्ष) लीला बाई साहू (55 वर्ष) रामसिंग साहू (27 वर्ष) शिक्षा साहू (14 वर्ष) दामनी साहू (17 वर्ष) मासी साहू (17 वर्ष) पिंकी साहू (27 वर्ष) हुमेश्वरी साहू (45 वर्ष) क्षमा साहू (24 वर्ष) सवित्री साहू (70 वर्ष) लक्षणी साहू (75 वर्ष) इस पूरे हादसे की सबसे बड़ी वजह ट्रक चालक की घोर लापरवाही मानी जा रही है। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। लोगों ने मौके पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक ट्रक चालक फरार हो चुका था। स्थानीय जनों ने आक्रोशित होकर दुर्घटना स्थल पर जाम की स्थिति बना दी और ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हुई।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज