बिलासपुर:- लगातार कार्रवाई होने के बाद भी आजकल के युवकों के जरा भी सुधार नहीं आया है तभी तो चलती कार में स्टंट करना और उसमें से निकलकर करतब दिखाना अजीबोगरीब खेल है।जिनको अपनी जिंदगी और मौत का भी डर नहीं है।

दरअसल कुछ युवकों द्वारा तेज रफ्तार कार में खुलेआम स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक कार की खिड़की पर आधे बाहर निकलकर बैठते हुए खतरनाक हरकतें करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कार सवार लगातार सायरन बजाते हुए न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं, बल्कि आसपास चल रहे वाहनों की सुरक्षा को भी गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन युवकों ने पूरी घटना को रील बनाने के इरादे से फिल्माया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिया, इस तरह के स्टंट किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे सकते हैं, इसलिए ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। फिलहाल देखना होगा कि वायरल वीडियो को पुलिस संज्ञान में लेकर इन स्टंटबाजो पर किस तरह की कार्रवाई करती है…या फिर मामूली चलानी करवाई कर रफा दफा करती है।

वर्जन:- रामगोपाल करियारे एएसपी ट्रैफिक बिलासपुर
कार चालक की तलाश करके कार्रवाई की जा रही है।मनचले युवकों पर जरूर कार्रवाई होगी,ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों को बिल्कुल नहीं बक्शा जायेगा।


