बिलासपुर:- नगर निगम ने सड़क किनारे दुकान लगाने वाले ठेले संचालकों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाता है। सोमवार को भी निगम और यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाया। इस दौरान ठेले संचालकों और टीम के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई, जो बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई। कार्रवाई के तरीके से नाराज़ ठेले संचालक मंगलवार को बड़ी संख्या में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल के निवास पहुंचे और अपनी समस्या उनसे साझा की।विधायक ने तुरंत नगर निगम आयुक्त से बात कर ठेले संचालकों की शिकायतों पर ध्यान देने को कहा।


उन्होंने निगम आयुक्त से आग्रह किया कि ठेले संचालकों को एक व्यवस्थित और निश्चित स्थान दिया जाए, ताकि रोज़-रोज़ की परेशानी से उन्हें राहत मिल सके। इसके बाद सभी ठेले संचालक नगर निगम पहुंचे और आयुक्त के समक्ष अपनी मांग रखी। उनका कहना था कि शनिश्चरी वार्ड में बनाए गए फ्रूट मार्केट में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए उन्हें वहाँ शिफ्ट करना उचित नहीं है।निगम आयुक्त ने ठेले संचालकों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक व्यवस्थित स्थान तय किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान हुए मारपीट के मामले की जांच कर उचित निर्देश दिए जाएंगे।वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि कई ठेले संचालक बाहरी प्रदेशों से आकर सड़क पर ठेला लगाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। इसी कारण निगम समय-समय पर अभियान चलाकर उन्हें व्यवस्थित करने का प्रयास करता है। नगर निगम का कहना है कि भविष्य में स्थाई स्थान तय कर सड़क अवरोध की स्थिति खत्म की जाएगी।
कई ठेले संचालक बाहरी प्रदेशों से आकर सड़क किनारे ठेले लगाते है
नगर निगम का कहना है कि कई ठेले संचालक बाहरी प्रदेशों से आकर सड़क किनारे ठेले लगाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। इसलिए समय-समय पर अभियान चलाकर इन्हें व्यवस्थित करने की कोशिश की जाती है। निगम आयुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्द ही ठेले संचालकों की समस्याओं को देखते हुए एक स्थाई और उपयुक्त स्थान तय किया जाएगा, ताकि सड़क अवरोध और विवाद दोनों से छुटकारा मिल सके।
वर्जन:-अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर
बृहस्पति बाजार के ठेले संचालकों को एक निश्चित स्थान मिलना चाहिए और व्यवस्थित करना चाहिए।
वर्जन:- अमित कुमार आयुक्त नगर निगम बिलासपुर
ठेला लगाने वाले सड़को को कब्जा कर लेते है।जिसके कारण पूरा सड़क जाम रहता है।इसलिए कार्रवाई की गई,व्यवस्थित करने का काम किया जा रहा है।



