राजधानी से जनता तक । कोरबा। दीपका खदान में 240 टन क्षमता वाले डंपर का एक के बाद एक तीन टायर ब्लास्ट हो गए। पांच मिनट के अंदर हुए ब्लास्ट की वजह से कैंपर वाहन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड़्स लिमिटेड एसईसीएल की दीपका खदान के डंपर के पार्किंग यार्ड हार्ड स्टैंड में 240 टन क्षमता के डंपर को खड़़ा करने की व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात 11.50 बजे 240 टन क्षमता के डंपर क्रमांक 1135 में तकनीकी खराबी आ गई थी। सुधार कार्य के लिए अधिकृत कंपनी के कर्मी कैंपर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीजे 2545 में सवार होकर स्थल पर पहुंच सुधार कार्य कर रहे थे। इसी दौरान वर्षा होने लगी। तब सभी उससे बचने के लिए छिप गए। कैंपर वाहन में तीन सवार थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान डंपर का एक टायर ब्लास्ट हुआए इसके एक मिनट दूसरा तथा तीन मिनट बाद तीसरा टायर ब्लास्ट हो गया। तेज आवाज से हुए ब्लास्ट की वजह से दूर खड़ी कैंपर वाहन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दरवाजा टूट गया और सामने का कांच फूट गया।घटना में वाहन में सवार तीन युवक रमेश, राम व निर्मल घायल हो गए। वर्षा बंद होने के बाद आनन फानन में तीनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं डंपर से कुछ दूर पर दो अन्य डंपर भी खड़े हुए थे, उनके कांच भी फूट गए। बताया जा रहा है कि घटना के बाद कैंपर वाहन, डंपर से लगभग 15 फीट दूर खड़ी थी। यदि डंपर के पास खड़ा होता तो निश्चित ही गंभीर दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। बहरहाल मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।


Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com