राजधानी से जनता तक |कोरबा| किसी भी आपातकाल या दुर्घटनाओं में सबसे पहले पहुंच कर प्रारंभिक कार्यवाही में डायल 112 की विशेष भूमिका रहती है, मगर वर्तमान डायल 112 के चालक विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे है,सीजी डायल-112 में कार्यरत चालकों ने अपनी लंबित समस्याओं को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। चालकों ने आरोप लगाया कि वर्ष 2016-17 में भर्ती होने और 2018 में जॉइनिंग के बाद से अब तक उन्हें उचित वेतन और सुविधाएँ उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं।

चालकों ने बताया कि प्रारंभ से सात वर्षों तक उन्हें मात्र ₹7,435 मासिक वेतन दिया गया, जिसे पिछले एक वर्ष से बढ़ाकर ₹8,200 किया गया है। चालकों का कहना है कि इतनी कम राशि में परिवार का पालन-पोषण करना कठिन हो रहा है। इसके अलावा उन्हें किसी भी प्रकार का भत्ता, बोनस या ओवरटाइम का भुगतान नहीं दिया जाता।
मुख्य मांगों में —
- चालकों का नियमितिकरण एवं साविलियनकरण,
- शासन नियमों के अनुरूप वेतन वृद्धि,
- वार्षिक त्योहार बोनस और ओवरटाइम राशि का भुगतान,
- बच्चों के लिए आवश्यक सामग्री (जूता, रेनकोट, मेडिकल किट आदि) की व्यवस्था,
- दुर्घटना की स्थिति में विभागीय सहायता,
- समय पर वेतन भुगतान शामिल हैं।
चालकों का कहना है कि समस्याओं को उठाने पर कंपनी की ओर से नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। उन्होंने मांग की है कि शासन और पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द इन मुद्दों पर ठोस कदम उठाए, जिससे वे निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com