अनुराज साहू जिला ब्यूरो चीफ /सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़। समाजसेवा, शिक्षा और मानवीय मूल्यों के प्रति आजीवन समर्पित रहे डा. चंद्रशेखर चंदेल की पुण्यतिथि आज 7 जनवरी को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाएगी। उनका निधन 7 जनवरी 2007 को हुआ था, किंतु उनके विचार, कार्य और आदर्श आज भी समाज को दिशा दिखा रहे हैं।
डा. चंदेल एक प्रखर बुद्धिजीवी, संवेदनशील व्यक्तित्व और सरल स्वभाव के धनी थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में निस्वार्थ भाव से समाज के उत्थान, शिक्षा के प्रचार-प्रसार और जनकल्याण के कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे हमेशा सत्य, न्याय और मानवता के पक्ष में खड़े रहे।
उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी कमी को समाज कभी पूर्ण नहीं कर सकता, लेकिन उनके दिखाए मार्ग पर चलकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।
पुण्यतिथि के अवसर पर परिजन, शुभचिंतक एवं समाज के लोग उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आदर्शों को स्मरण करेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




