गणतंत्र दिवस 2026: पैक्स गोपालपुर को मिला देश की परेड में शामिल होने का गौरव

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ
छुईखदान । आगामी 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में केसीजी जिले की एक सहकारी समिति को विशेष अतिथि के रूप में सहभागिता का अवसर मिला है। भारत सरकार द्वारा संचालित “पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना” के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, गोपालपुर का चयन इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए किया गया है।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, राजनांदगांव द्वारा जारी पत्र के अनुसार चयनित समिति के प्रतिनिधि को उनके जीवनसाथी सहित गणतंत्र दिवस परेड में आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार यात्रा उपरांत प्रस्तुत दस्तावेजी प्रमाण के आधार पर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 1000 रुपये (दो दिनों हेतु) तथा 3rd AC श्रेणी का रेल किराया (आना-जाना) प्रदान किया जाएगा।
बैंक प्रबंधन ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गोपालपुर के सहायक समिति प्रबंधक (मो. आरिफ खान/पत्नी उष्मा परदान) को कार्यक्रम में सहभागिता हेतु नामांकित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्यक्रम की निकटता को देखते हुए 20 दिसंबर 2025 तक रेल टिकट बुक कर उसकी जानकारी प्रधान कार्यालय को भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।
यह चयन जिले की सहकारी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे नवाचार और डिजिटल प्रगति का प्रतीक माना जा रहा है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि यह उपलब्धि अन्य सहकारी समितियों को भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी।




