राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग -देवभोग क्षेत्र के डूमरबाहाल परिसीमा से केन्दूवन पीएम सड़क मार्ग को जोड़ने वाली कच्ची मिट्टी सड़क इतनी बदहालात में तब्दील हुई है कि ग्रामीण आम नागरिक जनों, विद्यार्थियों, आस -पास पड़ोस गांव के ग्रामीण जनता सप्ताहिक बाजार में साग सब्जी व अन्य घरेलू आवश्यक सामग्रियां खरीदने जाते हैं। ज्यादा बारिश गिरने से यह मिट्टी सड़क कीचड़ मिट्टी से लतपथ हो जाती है , इस पार से उस पार सड़क पर आवागमन करना ना मुमकिन है।
चूंकि इन सड़कों से आवागमन करने वाले आवाजाहियो के नाक का दम तोड कर रखा है। अधिक बारिश गिरने से पथ राहगीरों व वाहन चालकों को यातायात में खूब बाधित हो रही है। यहां तक कि इन सड़कों से गुजरने वाले कई लोग कीचड़ मिट्टी पानी में फिसलकर गिर चुके हैं ,लोग कीचड़ और मिट्टी से लतपथ होकर अपने घरों को आते हैं।
इन समस्याओं को लेकर ग्रामीण जनताओं ने क्षेत्र के अनेक नेताओं,अफसरों और मंत्रियों तक अवगत करवाई जा चुकी है, किंतु आज दिन पर्यन्त तक यह सड़क मार्ग जस का तस पड़ा हुआ है। नदी पार छत्तीस गांवों में डूमरबाहाल से केंदूवन कच्ची सड़क, उपरपीटा से डूमरबाहाल तक कच्ची मिट्टी सड़क, झाखरपारा पीएम सड़क मुख्य मार्ग से हायर सेकेण्डरी स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक साख सहकारी समिति केन्द्र पहुंच मार्ग अति कीचड़ मिट्टी बदहाली सड़क मार्ग से प्रतिदिन गुजरते हैं, जैसे कि स्कूली बच्चे, तीन या चार गांवों के कई किसाने, स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए अस्पताल में मरीजों समेत सर्वजन को आवागमन की बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलना चाहिए।ये सभी लोग बारिश के मौसम में कीचड़ और मिट्टी पानी से लतपथ होकर प्रति रोज गुजरते हैं,इन सड़कों पर डामरीकरण करवा कर आवाजाहियो के लिए सुलभता प्रदान करनी चाहिए।चूंकि सड़क ग्रामीण क्षेत्रों में जनकल्याण की पहली कड़ी है। इस लिए इन पर कोई भी प्रक्रियाओं से सड़क मार्ग को सुधार करना अनिवार्य है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है