राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

गरियाबंद -आज सेवा पखवाड़ा कार्यशाला अंतर्गत डूमर पीटा के शिव मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई करते हुए “एक पेड़ मां के नाम” के फल-फूल,व छायादार पेड़ पौधे का रोपण किया गया। आज के इस कार्यक्रम में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा गांवों-गांवों में संचालित सेवा पखवाड़ा कार्यशाला में गांव गल्ली बस्तियों मोहल्ले ,चौंक ,चौराहे व शासकीय दफ्तरों धार्मिक स्थलों को साफ -सफाई किया गया।
डूमर पीटा सरपंच रोशनी प्रधान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास मार्ग साफ-सफाई स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक स्वच्छ वातावरण जैसे अनेक जन हितैषी उन्मूलन कार्य पर जोर दिया जाना। दूसरी बात और उन्होंने यह बताई कि जन सेवा को ही सर्व प्रथम स्थान प्राथमिकता दी जानी चाहिए। गांवों में जल, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत पिछड़े हुए उन गरीब लोगों को कोई दिक्कत न हो। इसी उद्देश्य से आज गांव के सभी लोगों सेवा पखवाड़ा कार्यशाला बुथ क्रमांक 209 के शिवालय पवित्र भूमि का साफ-सफाई किया गया। और उसी दरम्यान भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महात्वाकांक्षी योजना एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण किया गया। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच रोशनी प्रधान, गणेश यादव सेवा पखवाड़ा कार्यशाला बुथ प्रभारी, चरण बीसी सह-प्रभारी, मंडल उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, सुरेन्द्र सिन्हा,सदा राम मरकाम बूथ अध्यक्ष , दुर्गेश सोनवानी,शशी देवी मरकाम, धनमती, चंद्रशेखर,अंकुर, नारायण प्रधान, परशुराम प्रधान, हृदय राम, मनोज नेताम, सदानंद प्रधान, कामदेव बीसी, दिनेश वैष्णव, सह-प्रभारी सेवा पखवाड़ा कार्यशाला समिति के दिशा निर्देशों पर कार्यक्रम सफल समापन हुआ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है