पामगढ़। महात्मा ज्योतिबा राव फुले उत्कृष्ट विद्यालय डोंगाकोहरोद, विकासखंड पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा में शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन विद्यालय के विद्यार्थियों के नेतृत्व तथा प्राचार्य डॉ. कुंज किशोर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने शिक्षकों का फूल वर्षा कर स्वागत करके की। इसके बाद सभी शिक्षकों को श्रीफल और लेखनी भेंट कर सम्मानित किया गया। कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने प्राचार्य का आकर्षक फोटो भेंट किया वहीं कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने पूरे स्टाफ का फोटो फ्रेमिंग कर उपहार स्वरूप प्रदान किया। विद्यार्थियों ने अपने-अपने तरीके से शिक्षक सम्मान में विचार प्रस्तुत किए। शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।

स्वादिष्ट भोजन व सांस्कृतिक माहौल
इस अवसर पर विद्यार्थियों की ओर से सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर इस मधुर पल का आनंद लिया।
प्राचार्य का प्रेरक उद्बोधन
प्राचार्य डॉ. कुंज किशोर ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और आगे भी अनुशासित रहकर शिक्षा प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से चरित्र निर्माण और नियमित शिक्षा पर बल देते हुए बच्चों को शुभाशीष प्रदान किया।
विशिष्ट अतिथि एवं सम्मान
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ व्याख्याता श्री वीरेंद्र देवांगन, श्रीमती रतन साहू, श्रीमती रीना तिवारी, श्रीमती लता सिंह, श्रीमती मधु, श्री हिमाचल साहू, श्री मंगल, श्री प्रमोद गुरुजी, श्री गोपाल चौबे, श्री संत स्टैंडर्ड, श्री संतोष टंडन सहित सभी कक्षाओं के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री प्रमोद ध्रुव को उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया। उन्हें प्राचार्य द्वारा श्रीफल और ‘कलम सम्मान’ प्रदान किया गया।
मंच संचालन और सहयोग
कार्यक्रम का संचालन कुमारी भूमिका पटेल (कक्षा 11वीं) ने अपने साथियों के सहयोग से किया। इस आयोजन को सफल बनाने में आशीष बंजारे, भूपेंद्र पटेल, विवेक यादव, चांदनी यादव, टिंकू यादव, शुभम भास्कर सहित सभी कक्षाओं के क्लास कैप्टन, छात्र प्रभारी, स्वच्छता प्रभारी एवं कार्यक्रम प्रभारी ने उत्साहपूर्वक योगदान दिया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है