तहसीलदार व थाना प्रभारी ने ईद एवं राम नवमी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई।

तहसीलदार व थाना प्रभारी ने ईद एवं राम नवमी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई।

राजधानी से जानता तक /चन्द्रदीप यादव /कुसमी 

कुसमी :- बलरामपुर जिला कुसमी थाना परिसर में तहसीलदार शशिकांत दुबे कि अध्यक्षता में शांति समिति कि बैठक थाना प्रभारी जीतेन्द्र जायसवाल कि उपस्थिति में संपन्न हुवा।

ईद एवं राम नवमी त्यौहार को लेकर, कुसमी थाने में सभी धर्म, समुदाय के लोगो के बीच शांति समिति की बैठक बुलाई। बैठक में, हिंदू मुस्लिम, इसाई, समुदाय के लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए, थाना प्रभारी ने ईद एव राम नवमी त्यौहार,

भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। वही उपस्थित लोगो से भी ईद एव राम नवमी त्यौहार को लेकर, बारी बारी से सुझाव मांगे ताकि व्यवस्था दुरुस्त किया जा सके। अंत में सभी उपस्थित लोगो को त्योहार की अग्रिम बधाई देते हुए बैठक समाप्त की गई। बैठक में, तहसीलदार बलरामपुर, सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Pankaj Gupta
Author: Pankaj Gupta

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज