तातापानी महोत्सव में पुलिस द्वारा पुरे मेला क्षेत्र में की गई चाक चौबंध व्यवस्था

निगरानी सुदा बदमाशों पर रखी जा रहीं हैं कड़ी निगरानी।

चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/बलरामपुर, रामानुजगंज

बलरामपुर :- जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के थाना रामानुजगंज अंतर्गत ग्राम तातापानी (गर्म जल स्त्रोत) में मकर सक्रांति पर्व के अवसर पर दिनांक 14/01/2026 से 16/01/2026 तक तातापानी महोत्सव का आयोजन किया गया है। तातापानी महोत्सव 2026 का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री महोदय की गरिमामई उपस्थिती में सम्पन्न होना है, महोत्सव के दौरान माननीय मुख्यमंत्री सहित राज्य के अन्य माननीय मंत्रीगण सांसदगण एवं अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन होना नियत है। तातपानी महोत्सव के मद्देनजर बलरामपुर पुलिस द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। अत्यधिक ठंढ होने के बावजूद चौबिसों घंटे चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा व्यापक ट्रैफिक प्रबंध किए गए हैं, प्रदेश के दीगर जिलों से आए हुए लाखों श्रद्धालु ऐतिहासिक तातापानी महोत्सव के साक्षी बनेंगे।

तातापानी महोत्सव 2026 के दौरान कानून-व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने की दिशा में तथा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक लेकर थाना/चौकी प्रभारियों को जिले के गुण्डा, निगरानी, माफी बदमाशों तथा अन्य असमाजिक तत्वों को उनके सकूनत पर जाकर चेक करन हेतु व्यापक अभियान चलाने निर्देर्शित किया गया है। जिसके परिपालन में बलरामपुर पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में निवासरत गुण्डा, निगरानी, माफी बदमाशों तथा

अन्य असमाजिक तत्वों को उनके घर पर जाकर उन्हें चेक कर उनकी वर्तमान गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। बलरामपुर पुलिस द्वारा गुण्डा, निगरानी, माफी बदमाशों तथा अन्य असमाजिक तत्वों को आपराधिक कृत्यों से दूर रहने, किसी भी अवैध गतिविधियों में संलिप्त न होने की कड़ी समझाईश दी गई है।

जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार एरिया डॉमिनेशन, गश्त सर्चिग कराई जा रही है, साथ ही आने-जाने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग भी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा बेवजह घूमने वालों, नशेड़ियों व अन्य असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि, किसी भी अनैतिक गतिविधि में शामिल होना पाए जाने पर पर उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

 

ज्ञात हो जिला बलरामपुर-रामानुजगंज की सरहदें झारखण्ड, उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश राज्य से लगी हुई है, जिससे असामाजिक तत्वों के प्रवेश करने की स्थिति बनी रहती है। तातापानी महोत्सव 2026 के दौरान कानून-व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने तथा तातापानी महोत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से बलरामपुर पुलिस द्वारा पूरे जिले के याना/चौकी क्षेत्रों में नशेड़ियों, गुण्डा व निगरानी बदमाशों, माफी बदमाश, असमाजिक तत्वों के साथ-साथ बैंक, एटीएम, सर्राफा दुकान, लाज दाबा एवं अन्य को लगातार चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज वैभव बैंकर (भा.पु.से.) द्वारा आमजन से अपील की गई है कि, वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें, शराब सेवन कर वाहन ना चलावें, वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने कहा गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया है कि, गुण्डा, निगरानी, माफी बदमाशों तथा बेवजह घूमने वालों, नशेड़ियों व अन्य असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि, किसी भी अनैतिक गतिविधि में शामिल होना पाए जाने पर पर उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज