राजधानी से जनता तक कोरबा। तिलकेजा और कल्मीभांठा क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न वितरण में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक–21 के सदस्य किशन लाल कोसले ने कलेक्टर (खाद्य शाखा) को पत्र लिखकर दुकानों का भौतिक सत्यापन और जांच कराने की मांग की है।


उन्होंने बताया कि ग्राम कल्मीभांठा और तिलकेजा के आमापाली स्थित राशन दुकानों में हर माह वितरण में अनावश्यक देरी की जा रही है। दिसंबर माह के 12 दिन बीतने के बाद भी हितग्राहियों को राशन नहीं मिला, जिससे गरीब परिवारों को बाजार से महंगे दामों पर सामान खरीदना पड़ रहा है।
इसी तरह ग्राम पंचायत बगबुड़ा की शासकीय दुकान में भी नवंबर माह का राशन वितरण नहीं होने से ग्रामीण और सरपंच नाराज हैं। बार-बार बायोमैट्रिक के नाम पर हितग्राहियों को लौटाया जा रहा है।
जनपद सदस्य ने संबंधित दुकानों के स्टॉक, आवंटन और वितरण की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com




