राजधानी से जनता तक/ सौरभ यादव

तिल्दा नेवरा :- आज दिनांक 17/10/2024 को जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा के ग्राम पंचायत धनसूली में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास मेले का आयोजन किया गया। इसमें धरसीवा विधायक श्री अनुज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आवास मेले में हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, पूर्णता प्रमाण पत्र, प्रथम किश्त के चेक और नवीन निर्मित आवासों की चाभी सौंपी गई। इस दौरान विधायक अनुज शर्मा ने आवास के हितग्राहियों को समय सीमा में आवास निर्माण पूर्ण करने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक गोस्वामी, अनुविभागीय अधिकारी आर ई एस अमित देवांगन, जिला पंचायत आवास समन्वयक निवेदिता शुक्ला और धनसुली सरपंच राजू ढिढी उपस्थित रहे।
 
				Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
 
				 
															




