तूफान ने बरपाया कहर उजड़े कई आशियाना, दुकान के छत सहित उखड़ गए बिजली के कई खंबे.

नगर पंचायत जरही के अधिकांश घरों में छाया तीन दिनों से अंधेरा जहां कर्मचारियों के द्वारा विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने लगातार प्रयास जारी
मोहन प्रताप सिंह

राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/जरही:– जिले के कोयलांचल क्षेत्र नगर पंचायत जरही सहित ग्राम बंशीपुर, दूरती में तेज आंधी और तूफान ने जमकर तबाही मचाई है जिसमें कई घरों के छप्पर उखड़ गए और कई घरों की दीवार ढह गई सैकड़ो पेड़ ज़मीन पर धराशाई हो गए जो तूफान की वजह से एसईसीएल सहित सीएसपीडीसीएल के कई बिजली के खंबे टूट टूट कर धराशाई हो गए जिसके कारण विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से बंद हो गई है।

3 दिन पूर्व शनिवार के शाम मौसम ने बरपाया कहर
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को मौसम ने अपना रुख बदला और बारिश के साथ नगर पंचायत जरही में ओले भी गिरने लगे इसके ठीक बाद अचानक तेज तूफान ने अपना कहर बरपाया यहां तूफान की वजह से कई घरों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है वही एसईसीएल के भवनों सहित श्रमिकों के निवास पर भी तूफान के कारण पेड़ गिरने से नुकसान हुआ है।
बाउंड्री वॉल सहित के गाड़ियों हुई क्षतिग्रस्त
जबरदस्त तूफान के कारण क्षेत्र के कई बाउंड्री वॉल भी तूफान के कारण गिर गए यही ही नहीं गैरेज में रखे गाड़ियों को भी नुकसान हुआ तूफान इतनी तेज गति का था कि गैरजो के छप्पर उड़ गए और दीवार गाड़ियों के ऊपर ही गिर गई जानकारी के अनुसार ऐसी तीन-चार गाड़ियों की खबर मिली है जिनके ऊपर दीवार या फिर पेड़ गिरने से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है।
स्कूल सहित कई घरों में हुआ भारी नुकसान
नगर पंचायत जरही के शासकीय स्कूल का बाउंड्री वॉल भी पेड़ गिरने के कारण टूट गई है। बंशीपुर माध्यमिक शाला का भी भोजन निर्माण वाला सेड तूफान में उजड़ चुका है वही बाउंड्री वॉल गिर गई है। बंशीपुर के कई घरों के कंक्रीट सीट उजड़ कर दूर जा गिरी और गिरकर चकनाचूर हो गई है।
तूफान के कारण पेड़ विद्युत खंभे हुए धराशाई
इस तूफान के कारण सैकड़ो पेड़ जमीन पर धराशाई हो गए हैं और बिजली के खंभे जगह-जगह पर टूट गए हैं जिससे समाचार लिखे जाने तक विद्युत व्यवस्था चालू नहीं हो सकी है वही शीतला मंदिर के पास पेड़ के सड़क पर गिर जाने के कारण 1 घंटे के लिए अंबिकापुर बनारस मार्ग भी जाम रहा जिसे ग्रामीणों द्वारा पेड़ को काटकर हटाने के पश्चात यातायात पुनः प्रारंभ हो सका।
हमने आज तक नहीं देखा ऐसे विकराल तूफान क्षेत्रवासी
नगर के निवासियों द्वारा बताया जा रहा है इतना भयानक तूफान आज से पहले इन्होंने कभी नहीं देखा था नगर पंचायत जरही चौक के कई ठेले तूफान के कारण पलट गए और कई दूर जा गिरे यहां फ्लेक्सी के लिए लगाए गए होर्डिंग भी अपने जगह से उखड़ गए हैं।
जरही क्षेत्र के आस पास के कई घरों में होने है विवाह जो तूफान के कारण हुई समस्या उत्पन्न
बंशीपुर ग्राम में कुछ घरों में कुछ ही दिनों बाद विवाह भी होना था जो तूफान के कारण उजड़ गए हैं एवं लोगों के सामने विवाह की तिथि तक घर को दुरुस्त करने की समस्या खड़ी हो गई है।
प्रशासन पहुंचकर कर रहा है नुकसान का आकलन
बहरहाल प्रशासन द्वारा चुस्ती दिखाते हुए जरही, बंशीपुर के घरों में पहुंचकर तूफान के कारण हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है वही एसईसीएल के द्वारा भी विद्युत व्यवस्था को चालू करने के लिए रात से ही प्रयास जारी है साथ ही सीएसपीडीसीएल के कर्मचारी भी किसी तरह से विद्युत व्यवस्था को चालू करने का प्रयास कर रहे हैं।
तूफान से किसी प्रकार की नहीं हुई जनहानि
इस तूफान के कारण अभी तक जनहानि की खबर नहीं है जबकि खबर लिखने तक जरही में 28 घरों की क्षति एवं बंशीपुर के 39 घरों के क्षतिग्रस्त होने का सर्वे प्रसाशन द्वारा किया गया है और समाचार लिखे जाने तक सर्वे जारी है तूफान के कारण खपरैल और सीट वाली घरों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज