चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/बलरामपुर, रामानुजगंज
तेज आवाज में डीजे बजाने पर रामानुजगंज पुलिस द्वारा कोलाहल अधिनियम की धारा 15 के तहत डीजे साउंड सिस्टम जप्त कर संचालक पर किया गया वैधानिक कार्यवाही।
बलरामपुर :- रामानुजगंज नगर में बिना किसी वैध अनुमति के अत्यंत तेज आवाज में अमानक ध्वनि विस्तारक यंत्र (डीजे) बजाते हुए जुलूस ले जाया जा रहा था, जिस पर रामानुजगंज पुलिस के द्वारा डीजे साउंड सिस्टम को जप्त कर डीजे संचालक किरण मंडल पिता कार्तिक मंडल निवासी ग्राम आरगाही थाना रामानुजगंज पर छत्तीसगढ़ कोलाहल अधिनियम की धारा 15 के तहत कार्यवाही किया गया है, साथ ही पुलिस के द्वारा लोगों से अपील किया गया है कि फरवरी मार्च में स्कूल/कॉलेज की परीक्षा का समय है अतः किसी भी कार्यक्रम में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले अमानक स्तर के ध्वनि विस्तारक यंत्र अथवा डीजे साउंड का उपयोग न करे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




