तेल नदी पार 17 पंचायत 36 गांवों में आफत बनी उबड़-खाबड़ सड़कें 

राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल 

गरियाबंद (देवभोग )- गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र अंतर्गत तेल नदी पार छत्तीस गांवों में उबड़-खाबड़ सड़कें राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही हैं। जिसके कारण आये दिन दो पहिया सवार दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे है।केन्दूवन से सेन्दमुड़ा तेल नदी मार्ग तक उबड़-खाबड़ सड़क भरी बरसात मौसम में राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।बता दें कि केन्दूवन से सेन्दमुड़ा जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग से कई गांवों के ग्रामीणों को इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। उक्त सड़क मार्ग से प्रतिदिन स्कूली बच्चे,व सप्ताहिक बाजार में अनेक प्रकार कि साग,सब्जी,फल,फूल,व अन्य घरेलू सामाग्रियां बेचने व खरीदने वाले थोक क्रेता और विक्रेताओं का आना जाना लगा रहता है। सड़क बीच व किनारे पर गहरे गड्ढे होने के कारण आये दिन मोटरसाइकिल सवार गिर कर चोटिल हो जातें हैं। जबकि चार पहिया वाहन इन गढ़्ढो में फसकर घंटों परेशान होते हैं। आवाजाही राहगीरों व स्कूली छात्र -छात्राओं ने बताया कि उक्त सड़क पर न तो कभी कोई मरम्मत काम किया गया है। और न ही इसको सही करने के लिए विभाग संजीदा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सड़क के बारे में बताने पर बताया कि उक्त सड़क अलग-अलग तरह की बातें बनाकर बहाना बताई जाती हैं।इन सड़कों की हालातों को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य देशबन्धु नायक ने भी कई दिनों से सड़क मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को अवगत करवाई जा रही हैं, लेकिन उक्त विभाग सुनते व जानते हुए भी अनदेखा किया जा रहा है। लगता है विभाग किसी आवाजाही राहगीरों को आवागमन करने के दौरान किसी बड़े दुर्घटना हो इसकी इंतजार कर रही हैं।तब जाकर वह कुर्सी पर खामोश बैठी हुई हैं। अभी की स्थिति में दिनों-दिन वाहनें आपस में टक्करा कर बड़ी- बड़ी दुर्घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। नदी पार गांव की सड़कें कैसे चकाचक बनाया गया है।17 पंचायत, 36 गांवो के मुख्य सड़कों की हालातें बद्तर से बद्तर हो गई है। अपनी नजरों से जहां भी देखोगे वहां की मुख्य सड़कें उबड़-खाबड़ और गढ्ढों में तब्दील हो गई है। अभी कुछ महिनों में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा डामरीकरण सड़क मार्ग में जर्जर सड़कों पर मरम्मत कार्य करवाया गया था, लेकिन जैसे ही लगातार बारिश हुई तो उसी दौरान डामरीकरण सड़क मार्ग की हालातें बिगड़ गई, अर्थात आगे की भांति ही जस-का-तस बन गया हैं।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज