त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण आयोजित

राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

कवर्धा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देश पर आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन और नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय निर्वाचन के समग्र कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी। चुनाव प्रक्रिया की प्रत्येक बारीकी पर ध्यान केंद्रित करते हुए मास्टर ट्रेनर्स को आगामी चुनावों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश और कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर गीता रायस्त, आरबी देवांगन सहित अधिकारी उपस्थित थे। सहायक संचालक एमके गुप्ता ने मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि आगामी चुनावों में निर्वाचन कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स का यह प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया को सटीक और बिना किसी अड़चन के संचालित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण में सबसे प्रमुख चर्चा पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों के कार्यों पर केंद्रित रही। अधिकारियों को बताया गया कि मतदान के दिन उन्हें किस प्रकार से अपनी जिम्मेदारियां निभानी हैं, साथ ही मतदान केंद्र पर जाने से लेकर वोटिंग की प्रक्रिया तक प्रत्येक चरण की जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाने के लिए उन्हें किस प्रकार तैयार रहना होगा। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि पीठासीन अधिकारी को मतदान के दौरान किस तरह के नियमों का पालन करना होता है, और किन परिस्थितियों में उन्हें अतिरिक्त कार्रवाई करनी पड़ सकती है। इसके अतिरिक्त, मतदान केंद्रों पर होने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं और निगरानी को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी गई। गुप्ता ने मास्टर ट्रेनर्स को मतदान प्रक्रिया की शुरुआत से लेकर मतदान के बाद की प्रक्रिया तक, जैसे कि वोटों की गिनती और परिणामों की घोषणा तक, प्रत्येक चरण को समझाया गया। साथ ही, चुनाव के दौरान प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी, दायित्व और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात भी की गई। इसके अलावा निर्वाचन के दौरान अधिकारियों को ध्यान रखने योग्य सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी गई। जैसे कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता से बचने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए, और किसी भी स्थिति में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए किस प्रकार की सावधानी बरतनी होगी। सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्टता बनाए रखने और निर्वाचन की प्रक्रिया को निर्बाध और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रेरित किया गया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज