थाना कांकेर द्वारा दुष्कर्म का आरोपी दुर्ग से किया गया गिरफ्तार

जुनैद पारेख कांकेर

प्रार्थिया उम्र 47 वर्ष निवासी बरदेभाटा कांकेर ने थाना कांकेर में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि सन् 2022 में प्रार्थिया के मोबाईल नंबर 88399-26242 में नये नंबर 82874-67800, 84688-36080 से मिस काल आया तब प्रार्थिया के द्वारा कुछ दिनों तक बात नहीं की बार-बार फोन आने से परेशान होकर प्रार्थिया ने फोन उठाकर नाम पूछने पर अपना नाम श्रवण चौहान निवासी नई दिल्ली ज्वालापुरी हाल भिलाई पावर हाऊस छत्तीसगढ़ का रहने बाला बताया उसके बाद प्रार्थिया के द्वारा फोन करने से मना करने पर भी लगातार फोन करता था प्रार्थिया से दोस्ती करने की बात बोलकर अपने झांसे में लेकर फांस लिया प्रार्थिया दोस्त के नाते बातचीत करती थी, फिर वह अपना ट्रासपोर्टिंग का व्यवसाय बताकर दो चीन बार चायपत्ती एवं ऑल आऊट लाकर प्रार्थिया को दिया जिसे प्रार्थिया के द्वारा सप्लाई करती थी। इसी चात का फायदा उठाकर दिनांक 23.09.2024 को प्रार्थिया को ईशान बन कांकेर घूमाने के बहाने अपने साथ लेकर गया ईशान वन घूमाने के बाद पीछे तालाब की ओर करीबन 07-08 बजे लेकर गया और प्रार्थिया का हाथ बांह पकड कर प्रार्थिया के मना करने के बाद भी शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कर किया और घटना के संबंध में किसी को बताने के धमकी दिया। उसके बाद प्रार्थीया को उसके घर में छोड़कर चला गया। कि रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध क. 409/2024 धारा 64 भा. न्याय संहिता कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले के की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री आई. के. एलिसेला के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिन्हा एवं अनु. अधिकारी पुलिस श्री मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली से एक विशेष टीम गठित कर सायबर सेल कांकेर से तकनीकी विवरण प्राप्त किया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा आरोपी के ठिकाने को चिन्हाकिँत करने मे मे सफलता प्राप्त की गयी।जहाँ टीम रवाना कर आरोपी को सांई नगर फॉलोनी जिला दुर्ग से हिरासत में लेकर थाना कांकेर लाया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध कबुल करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय कांकेर पेश किया गया है। आरोपी के गिरफ्तारी में थाना कांकेर से निरी. मनीष नागर, सउनि भुनेश्वरी भगत थाना स्टाप, सायबर सेल का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी : श्रवण घौहान पिता रघुनाथ चौहान उम्र 47 वर्ष ए- 679 कैम्प नं. 04 ज्वालापुरी सुन्द्रर विहार एस.ओ. वेस्ट दिल्ली।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज