दस लाख के 80 नग गुम मोबाइल बरामद: केसीजी पुलिस के प्रयास से मोबाइल पाकर मोबाइल धारको के चेहरों में लौटी मुस्कान

 

 

दीगर राज्य, दीगर जिला एवं जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित दूरस्थ गांवों से मोबाईल रिकवरी थी चैलेजिंग 

 

खैरागढ़  ।  जिला केसीजी के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलग अलग स्थानो से मोबाइल फोन गुम हुआ था जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सायबर सेल एवं थानों में मोबाइल धारकों ने शिकायत दिया था, केसीजी के पुलिस टीम द्वारा प्राप्त तकनीकी जानकारी एवं लगातार अथक प्रयास कर दिगर राज्य महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलांे साथ ही जिला केसीजी के अंदरूनी गाँव, शहर, थाना क्षेत्र से आमजन के गुम हुए 80 नग अलग-अलग कंम्पनी के मोबाईल हैंड सेट कीमती करीब दस लाख रु. को रिकवर किया गया, एवं आज दिनाँक 02/09/2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय केसीजी विशेष कार्यक्रम गुम मोबाईल भेंट आयोजित किया गया कार्यक्रम में केसीजी पुलिस के द्वारा मोबाइल धारकों को उनकें गुम मोबाइल फोन का वितरण किया गया यदि कोई चीज गुम हो जाती है, तो उसके मिलने की उम्मीद लोग छोड़ देते हैं. लेकिन केसीजी पुलिस की पुलिसिंग और केसीजी टीम के तत्परता से लोगों के खोये हुए मोबाईल सकुशल वापस मिले तो उनके चेहरे भी खिल उठे. पुलिस के प्रति धारणा भी बदली आज के इस कार्यक्रम से भी कुछ ऐसा ही हुआ, केसीजी टीम ने खबर भेजकर 80 लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल वापस मिलने की जानकारी भेजी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलवाकर उन्हें उनका मोबाइल सौंप दिया इनमें से अधिकांश तो यही कह रहे थे कि उन्होंने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी कि मोबाइल वापस भी मिल पायेगा. लोगों ने पुलिस अधीक्षक और केसीजी पुलिस का शुक्रिया भी किया. इनमें कुछ ऐसे लोग थे, जिन्होंने गुम होने के बाद दूसरा मोबाइल खरीद लिया, लेकिन कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने मुश्किल से अपना मोबाइल खरीदा था और उसके गुम होने के चार-छह महीने बाद भी पैसे न जुट पाने की वजह से दूसरी मोबाइल खरीद भी न पाये थे.

केसीजी पुलिस की अनूठी पहल का सभी ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया. दरअसल, 06 माह के दौरान जिला केसीजी के करीब 80 लोगों के मोबाइल गुम हो गये थे. किसी का मोबाइल गिर गया तो कोई दुकान में भूल गया था. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने जॉच कर तकनीक की मदद से गुम मोबाइल को बरामद भी कर लिया और आज उनके मालिकों को वापस वितरण किया गया. गुम मोबाइल को रिकवर करने की सराहना करते हुये आगे भी इसी तरह से गुम मोबाईलो की रिकव्हरी की जाएगी।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज