राजधानी से जनता तक|कोरबा| दिवाली के दिन एक बार फिर बालको थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परसाखोला जलप्रपात में हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार, रविवार को उड़ीसा राज्य के रायगढ़ा जिले का रहने वाला युवक से अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने परसाखोला पहुंचे था।

इसी दौरान नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में उतर गया और वापस नहीं निकल सका, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सका और अचानक डूब गया। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। घटना की सूचना तत्काल ग्रामीणों के माध्यम से बालको थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से युवक की खोजबीन शुरू कर दी गई,कुछ देर बाद शव प्राप्त कर लिया गया।
जानकारी अनुसार मृतक की पहचान आशीष सिंह (23)के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ के भिलाई में रहकर पढ़ाई कर रहा था, मूलतः उड़ीसा का रहने वाला था, पुलिस मामले में अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
परसाखोला जलप्रपात अपने सौंदर्यता के लिए जितना प्रसिद्ध है उतने ही हादसे भी इस स्थान में होते रहे है, पूर्व में भी कई लोगों की जान जा चुकी हैं, जरूरत है कि लोग सावधानी बरतें एवं जिला प्रशासन भी व्यापक कदम पर्यटकों के सावधानी के लिए उठाएं।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com