राजधानी से जनता तक न्यूज/चरण सिंह क्षेत्रपाल

गरियाबंद – छतीसगढ़ राज्य में भाजपा सरकार ने किसानों से धान खरीदी कि प्रक्रिया तेजी से चल रही है, किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी कि जा रही है तो उसे लेकर जिले के दूरस्थ ब्लाक देवभोग तथा गोहरापदर क्षेत्र में धान खरीदी पर भारी संकट मंडराने लगी है, कि देवभोग क्षेत्र में धान खरीदी उपार्जन केन्द्र 10 तो वहीं गोहरापदर में 17 कुल 27 संग्रहण केन्द्र स्थापित किया गया है। जिसमें धान खरीदी कि बम्फर लिमिट से ढाई गुना अधिक धान खरीदी कि जा चुकीं है, इससे केन्द्र में स्टोरीग समस्या उत्पन्न हो रही है।देवभोग व गोहरापदर सहकारी बैंक ब्रांच मैनेजर ने धान खरीदी को लेकर अपने उच्च अधिकारी को पत्र लिखकर धान उठाव हेतु तत्काल मांग की है। उन्होंने ने शासन-प्रशासन को चैतावनी भी यह दिया गया है कि यदि धान उठाव नहीं हुआ तो किसान से खरीदी रोकनी पड़ सकती है।देवभोग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी धान खरीदी उपार्जन केन्द्र के प्राधिकृत अधिकारीयों ने बताया कि उक्त किसानों से धान खरीदी कि लिमिट मात्रा बढ़ रही है तो कई गुना ज्यादा धान का संग्रहण केन्द्र में रख-रखाव पर बहुत समस्या हो रही है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह में ही धान का उठाव होना बहुत जरुरी है । यदि उठाव नहीं हुआ तो खरीदी बंद करनी पड़ेगी।
देवभोग ब्लाक के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा प्रबंधक अमर सिंह ठाकुर और मैनपुर ब्लाक के गोहरापदर शाखा प्रबंधक दुष्यन्त कुमार इंग्ले ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि धान खरीदी मात्रा बंफर लिमिट से काफी अधिक हो चुका है। दोनों प्रबंधकों ने पत्र लिखकर भौतिक स्थितियां को लेकर उक्त अधिकारी जिला विपणन और नोडल अधिकारी को अवगत करवाई गई है। और उन्होंने कहा कि करोड़ों का भुगतान लंबित, मिलर्स एसोसिएशन ने मुंह फेर लिया है। संग्रहण केन्द्र में ही नहीं बल्कि डीओ के माध्यम से मिलर्स से भी उठाव होता था। जिले में करीबन 60 मिलर्स एसोसिएशन में से अभी सिर्फ 24 मिलर्स ही अनुबंध कराया है। बाकी 22 मिलर्सो को अपात्र की श्रेणी में रखकर माड्यूल से लक कर दिया गया है । फोर्टीफाइड चावल की राशि पिछले साल आंकड़े में ज्यादा गंभीर रूप ले लिया था। जिससे बंफर में कई गुना ज्यादा बढ़ गई थी । जिला विपणन अधिकारी को भेजें गए मांग पत्र के मुताबिक देवभोग क्षेत्र में 10 खरीदी केंद्र कि बंफर लिमिट 1 लाख 12 हजार क्विंटल तक प्रावधान था, लेकिन यहां 2 लाख 41 हजार 546 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है। इसी प्रकार गोहरापदर खरीदी केंद्र में भी बंभर लिमिट 1 लाख 50 हजार 69 हजार 200 क्विंटल है, तो यहां पर खरीदी 3 लाख 45 हजार 214 क्विंटल तक पहुंच गई है। यदि इस तरह से बना रहा तो खरीदी में धीमी गति से आ सकती है, और उसी दौरान धान संग्रहण केन्द्र को बंद कर दिया जा सकता है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




