राजधानी से जनता तक/देवभोग

देवभोग -आज 05 सितम्बर 2025 स्थल विश्राम गृह देवभोग में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर देवभोग ब्लाक के सभी कांग्रेसियों ने गुरूजी दिवस मनाया ।इस अवसर पर देवभोग क्षेत्र के रिटायर्ड गुरूजीओं को पुष्प माला व सिंदूर गुलाल लगाकर कंधे में टावेल देकर सम्मानित किया गया।भूपेंद्र माझी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि आज गुरूजी दिवस है, इस लिए पूरे देश में डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती पर गुरूजी दिवस हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को आंध्र प्रदेश के एक छोटे से शहर में जन्मे । राधाकृष्णन एक प्रतिष्ठित विद्वान दार्शनिक और राजनेता थे। जिनके प्रभाव से भारत के शैक्षिक और राजनीतिक परिदृश्य पर गहरी छाप छोड़ी है।ये ब्राह्मण परिवार में जन्मे हैं।देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने कार्यकाल 13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक इस पद पर रहे।इनका 17 अप्रैल 1975 को 86 साल की उम्र में निधन हो गया। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी
अरुण सोनवानी महामंत्री,राजेश तिवारी नगर पंचायत अध्यक्ष, सोदर कश्यप,जय कुमार यादव,दुलार सिंह माझी , श्रीमती दमयंती सोनी अध्यक्ष महिला कांग्रेस,ललिता क्षत्रिया, धन सिंह मरकाम, दुष्यंत नागेश,उमेश कुमार डोंगरे, अखिलेश बघेल, निशु बघेल, धनेश्वर प्रधान, आनंद डोंगरे,एवं आज के मुख्य अतिथियों में से
रामगोपाल प्रधान (से.नि.गुरूजी)
दुर्योधन दौरा (से.नि.गुरूजी)
निरंजन कश्यप ( से.नि.गुरूजी)
रूपराम प्रधान (से.नि.गुरूजी)इन
सभी सेवामुक्त गुरूजी के सराहनीय उपस्थिति में आज गुरूजी दिवस हर्षोल्लास से मनाई गई ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है