योगेन्द्र राठौर/ राजधानी से जनता तक

बिलासपुर। थाना सीपत पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश राजकुमार केवट (28), निवासी ग्राम कौडिया गौटियापारा को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ ग्राम कौडिया के पूर्व सरपंच धर्मेंद्र श्रीवास्तव के घर घुसकर हमला, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और आगजनी का गंभीर प्रकरण दर्ज था। इसके अलावा आरोपी ने बजरंग राठौर पर भी हमला कर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी के खिलाफ कुल तीन स्थायी वारंट एवं एक अन्य मामला दर्ज था। आरोपी को पकड़ने पुलिस लगातार प्रयासरत थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे गुंडा बदमाश चेकिंग अभियान के तहत थाना सीपत टीम ने शनिवार की कार्रवाई में उसे घर लौटने की सूचना पर घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है