धर्मांतरण के विरोध में बालको क्षेत्र में बवाल, पुलिस के साथ हुई झूमझटकी

राजधानी से जनता तक कोरबा| जिले में धर्मांतरण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को बालको थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 47 अंतर्गत रूमगड़ा न्यू शांति नगर बस्ती में उस समय हंगामा मच गया जब एक निजी मकान में कथित रूप से धर्मांतरण की प्रक्रिया चल रही थी। सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्रिश्चियन कमेटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान सनातन धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक बातें कही गईं और कुछ लोगों को पैसे एवं अन्य प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। विरोध बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बन गई।

तनाव बढ़ने के दौरान एक युवक द्वारा धर्मांतरण कराने वाले व्यक्ति को थप्पड़ मारने की घटना से माहौल और गर्मा गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट की स्थिति बन गई। मौके पर तैनात पुलिस बल ने स्थिति को त्वरित रूप से नियंत्रित किया गया , जिसके बाद मसीही समाज के लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया।

पुलिस ने ईसाई समुदाय के सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वार्ड पार्षद समेत लक्ष्मण महंत ने पुलिस को लिखित शिकायत सौंपते हुए धर्मांतरण कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठनों के सदस्यों को नारेबाजी करते और धर्मांतरण कराने वालों के विरोध में नारे भी लगाए गए।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com