धान खरीदी उपार्जन केन्द्र झाखरपारा से लगभग 32.95 लाख रुपये मूल्य का 1063.20 क्विंटल धान गबन करने वाले आरोपी प्रभारी समिति प्रबंधक चंदनसिंह राजपूत के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर किया गया गिरफ्तार 

    कार्यवाही थाना देवभोग 

 

राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग– नया सवेरा अभियान के अंतर्गत शासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार वित्तीय अनियमितताओं, धोखाधड़ी एवं गबन जैसे अपराधों पर त्वरित एवं कड़ी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए थे।

इसी क्रम में दिनांक 09.09.2025 को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति झाखरपारा पंजीयन क्रमांक 1619, शाखा देवभोग से प्राधिकृत अधिकारी पदुलोचन जगत द्वारा थाना देवभोग को लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया।

शिकायत के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित झाखरपारा के धान उपार्जन केन्द्र झाखरपारा में प्रभारी समिति प्रबंधक दैनिक वेतनभोगी चंदनसिंह राजपूत द्वारा कुल 1063.20 क्विंटल धान जिसकी अनुमानित कीमत 32,95,920 रुपये है, का गबन कर शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाई गई।

जांच में पाया गया कि ऑनलाइन रिपोर्ट अनुसार शेष 2708.56 क्विंटल धान दर्शित था। भौतिक सत्यापन उपार्जन केन्द्र झाखरपारा में किया गया जिसमें 1363.20 क्विंटल धान अनुपस्थित पाया गया। पूछताछ पर आरोपी चंदनसिंह राजपूत ने कमी स्वीकारते हुए आंशिक रूप से 300 क्विंटल धान की भरपाई की किंतु शेष 1063.20 क्विंटल धान (मूल्य लगभग 32,95,920 रुपये) की भरपाई अब तक नहीं की।

उक्त संबंध में सहायक आयुक्त सहकारिता जिला गरियाबंद एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक नोडल कार्यालय गरियाबंद द्वारा आरोपी चंदनसिंह राजपूत के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने निर्देशित करने पर थाना देवभोग पुलिस द्वारा शिकायत आवेदन एवं जांच प्रतिवेदन के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं गबन संबंधी धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर पृथक से न्यायिक रिमांड पर भेजी जाती है ।

 

गिरफ्तार आरोपी

श्री चंदनसिंह राजपूत पिता बनोराम राजपूत उम्र 38 वर्ष निवासी तेतलखुटी थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ0ग0), प्रभारी समिति प्रबंधक (दैनिक वेतनभोगी)

धान उपार्जन केन्द्र झाखरपारा, जिला गरियाबंद (छ.ग.)

 

गबन की राशि/कमी पाई गई सामग्री –

कुल 1063.20 क्विंटल धान

अनुमानित मूल्य – 32,95,920 रुपये ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज