कुसमी में किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरी कांग्रेस, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/कुसमी
कुसमी।धान खरीदी में व्याप्त अव्यवस्थाओं और किसानों के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में शुक्रवार, 30 जनवरी को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी द्वारा एकदिवसीय सांकेतिक चक्काजाम एवं धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के निर्देशानुसार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरिहर यादव के मार्गदर्शन में, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश मिश्रा के नेतृत्व में शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने इस प्रदर्शन के माध्यम से धान खरीदी की तिथि बढ़ाने, समय पर टोकन जारी करने, धान उठाव में तेजी तथा किसानों के हितों की अनदेखी के विरोध में जोरदार आवाज़ उठाई। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य सरकार का ध्यान किसानों की जमीनी समस्याओं की ओर आकर्षित करना रहा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी (ग्रामीण) अंतर्गत यह चक्काजाम कुसमी बस स्टैंड के समीप किया गया, जहां बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं किसान उपस्थित रहे।
प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी कुसमी करुण डहरिया मौके पर पहुंचे। कांग्रेस नेताओं द्वारा उन्हें किसानों की समस्याओं से संबंधित राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान डहरिया ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए किसानों की जायज मांगों को शासन स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नगर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद भगत ने कहा कि
यह आंदोलन पूरी तरह अहिंसात्मक एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के सम्मान में सड़क पर उतरी है और सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास कर रही है। जब तक किसानों का धान समय पर नहीं लिया जाएगा और टोकन व्यवस्था में सुधार नहीं होगा, तब तक कांग्रेस किसानों की आवाज़ बनकर संघर्ष करती रहेगी।
कार्यक्रम में मनरेगा बचाव अभियान के प्रभारी जीतेंद्र गुप्ता एवं लालसाय मिंज, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सम नज़र (राजू), सामरी मंडल अध्यक्ष खसरू बुनकर, सरपंच संघ अध्यक्ष संतोष इंजीनियर, वरिष्ठ नेता फरीद खान, जिलेश्वर राम, युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव पूर्णिमा सेमरिया, पूर्व जिला महासचिव मुदस्सिर इराकी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर, महासचिव वेदांत भारती, सरपंच राकेश एक्का, अमरनाथ सोनवानी, जफर इकबाल, रमेश पांडे, देवलाल नायक, अजय यादव, किशोर कुजूर, सूचित भगत, अंकित मिंज सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




