धान खरीदी में पारदर्शिता और सख्ती सुनिश्चित करें: कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव

समय-सीमा बैठक में योजनाओं की समीक्षा

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में जिले की विभिन्न विकास योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं विभागीय कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य को अत्यंत गंभीरता से संपन्न कराने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कलेक्टर श्री ध्रुव ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में टोकन वितरण, बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था, समय पर तौल एवं भुगतान प्रक्रिया को सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने किसानों के टोकन के आधार पर गेट पास एप में फोटो अपलोड को अनिवार्य बताते हुए अवैध धान की आवक रोकने के लिए सख्त निगरानी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस हेतु टीमों को सक्रिय रखने और सूचना तंत्र को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने खरीदी केंद्रों में पेयजल, शौचालय, शेड एवं बैठने की समुचित व्यवस्था रखने तथा केंद्रों में प्रदर्शित संपर्क नंबरों को सदैव सक्रिय रखने के निर्देश दिए। साथ ही सभी धान संग्रहण केंद्रों की तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर श्री ध्रुव ने धान विक्रय कर चुके किसानों का रकबा समर्पण सुनिश्चित कराने पर जोर देते हुए कहा कि जिन किसानों ने अपनी आवश्यकता के अनुरूप धान बेच दिया है, उनका रकबा तत्काल समर्पित कराया जाए ताकि खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति, मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन, विकासखंड स्तर पर रेडी टू ईट उत्पादन इकाइयों की स्थिति, खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांच एवं पोषण ट्रैकर एप में प्रविष्टि की समीक्षा की गई। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग की उल्लास योजना, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना तथा जाति प्रमाण पत्र वितरण की प्रगति पर भी चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आधार रीडिंग, किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण सुविधा, शासकीय भवनों के निर्माण हेतु भूमि आबंटन प्रकरणों के निराकरण के लिए एसडीएम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने एनसीएईआर रिपोर्ट के बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आधार रिवेरिफिकेशन, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण एवं योजनाओं की जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। साथ ही पात्र हितग्राहियों का घर-घर सत्यापन कर राशन कार्ड निर्माण, जननी सुरक्षा योजना एवं पेंशन योजनाओं के रिवेरिफिकेशन के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र ठाकुर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है