राजधानी से जनता तक न्यूज/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

गरियाबंद/देवभोग – गरियाबंद जिले में उड़िसा राज्य से धान तस्करों पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ धरपकड़ कर कार्यवाही तेजी से चल रही है। आज देवभोग क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैंटपदर में उड़िसा से आ रही अवैध धान तस्करों को रंगेहाथों पकड़ लिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम गंगराजपुर के के पास संदिग्ध तरीके से धान ले जा रही गाड़ी को तहसीलदार की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।जब पूछताछ में सामने आया कि धान ओडिशा से लाया जा रहा था और उसे छतीसगढ़ राज्य में खपाने का चक्कर चल रहा था। तहसीलदार अजय चंद्रबशी ने अपने टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और वहां पर धान की बोरियों की गिनती, वाहन नम्बर का सत्यापन और संबंधित व्यक्ति का बयान दर्ज कराया गया। और पूरे प्रकरण की कानूनी कार्रवाई करते हुए धारा 1972(3)(1) के अंतर्गत मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। गाड़ी में मौजूद व्यक्ति ने बताया कि यह धान कैटपदर से मेरे रिश्तेदार का गांव भुडेलपारा छोड़ने जा रहा था। मेरा गाड़ी किराए पर लिया जा रहा था । संदिग्ध और वैध दस्तावेज नहीं पाया गया ,इसे छत्तीसगढ़ में खपाने का प्लान चल रहा था। और उसी दौरान तहसीलदार ने धान से भरी पिकअप गाड़ी नम्बर सीजी -23-टी 1056 को पकड़ा गया ओर कानूनी कार्रवाई करते हुए थाना देवभोग में सुपुर्द कर दिया गया है।
प्रदेश में अवैध धान तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जो भी नियमों को तोड़कर धान की ढुलाई करेंगे तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जावेगी। हमारी टीम चौकन्नी है और ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगा – अजय चंद्रबशी तहसीलदार देवभोग
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




