धार्मिक आयोजन ! दिव्य कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा । आज़ कथा का द्वितीय दिवस

नवनिर्मित स्वर्णकार समाज भवन के उद्घाटन के साथ सप्त-दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 8 फरवरी से दिनांक 15 फरवरी तक प्रवाहित होगी ।

जांजगीर-चांपा ! स्वर्णकार समाज शिवरीनारायण के द्वारा नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के पश्चात् सप्त-दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं । जिसके अंतर्गत माघ शुक्ल पक्ष एकादशी दिनांक 08 फरवरी 2025 दिन शनिवार को सुबह-सुबह वेदी स्थापना एवं दोपहर 03 बजें कलश यात्रा महावीर चौंक शिवरीनारायण से प्रारंभ की जायेगी, जो कि नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल तक पहुंची , उसके बाद श्रीमद्भागवत कथा शुरूआत हुई ।

 श्रीमद्भागवत वेदों और पुराणों का सारतत्व हैं , कृष्ण का स्वरुप ही हैं श्रीमद्भागवत – शशिभूषण सोनी ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए शशिभूषण सोनी ने बताया कि श्रीमद्भागवत वेदों और पुराणों का सारतत्व हैं । यह श्रीकृष्ण का ही स्वरुप हैं, इसे सुनने से मनुष्य जीवन सार्थक होता हैं । उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की असीम कृपा से स्वर्णकार समाज शिवरीनारायण द्वारा माता शबरी की नगरी में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा हैं । धार्मिक आस्था रखने वाले श्रद्धालु भक्त भव्य कलश यात्रा शोभायात्रा में शामिल होंगे ।  संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा साप्ताहिक महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा निकालकर ही किया जायेगा । व्यासपीठ पर पंडित राजकुमार जी शर्मा अपनी ओजस्वी एवं रसमयी अमृत वाणी द्वारा कथा पीयूष का रसस्वादन करायेंगे ।

 

श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य का समय 3 बजे से हरि कृपा से कथा होगी ।

कथा का समय दोपहर 3 बजें से रात्रि 7:30 बजें तक भक्तिमय वातावरण में श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य की रसधारा बहेगी ।  माघ शुक्ल पक्ष एकादशी दिनांक 8 फरवरी दिन शनिवार को दोपहर 3 बजें से भव्य कलशयात्रा शोभायात्रा निकाली गई  एवं वेदी पूजन, देव

आह्वान के साथ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य प्रारंभ हुआ । दिनांक 9 फ़रवरी को नारद चरित्र, परीक्षीत मोक्ष, दिनांक 10 फ़रवरी को वराह चरित्र, प्रह्लाद चरित्र,  धुव्र चरित्र, दिनांक 11 फरवरी को समुद्र मंथन, राम जन्म, कृष्ण जन्म , दिनांक 12 फरवरी को गोवर्धन पूजा, दिनांक 13 फरवरी को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला, रुक्मिणी कृष्ण मंगल विवाह दिनांक 14 फरवरी को सुदामा चरित्र , परीक्षित मोक्ष, कथा विश्राम, चढ़ोत्तरी दिनांक 15 फरवरी को तुलसी वर्षा ,यज्ञ हवन पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा , ब्राम्हण भोज के साथ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का समापन होगा ।

 

सप्त-दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजक पूरी तैयारी के साथ एकजुटता से लगे ।

श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य को सफल बनाने अध्यक्ष हरि प्रसाद स्वर्णकार, उपाध्यक्ष राधेश्याम सोनी, केशव नारायण, मदनलाल सोनी ,महिला अध्यक्ष श्रीमति रामकुमारी, इंदिरा देवी, गायत्री, कुसुम  शकुंतला सोनी , घनश्याम, संजीव, रविकांत,चुड़ामणी सोनी सहित अन्यान्य श्रद्धालु भक्त आयोजन को सफल बनाने लगे हुए हैं ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज