नक्सलगढ़ से निकलकर राष्ट्रीय पटल पर सुकमा

तीन स्वास्थ्य केंद्रों को मिला राष्ट्रीय NQAS सर्टिफिकेट

बुड़दी, गगपल्ली और क्रिस्टाराम के अस्पतालों को केंद्र सरकार से मिली मान्यता

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – ज़िला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निरंतर प्रयासों ने सुकमा ज़िले के लिए एक नया इतिहास रच दिया है। घोर नक्सल प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुड़दी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर गगपल्ली और आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्रिस्टाराम को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (NQAS) प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

यह उपलब्धि केवल एक प्रमाण पत्र नहीं, बल्कि इस बात का सशक्त प्रमाण है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य शासन और जिला प्रशासन ‘अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा’ पहुँचाने के संकल्प को धरातल पर उतार रहा है।

कठिन चुनौतियों के बीच गुणवत्ता का कीर्तिमान

सुकमा जैसे संवेदनशील ज़िले में, जहाँ भौगोलिक दुर्गमता और सुरक्षा संबंधी चुनौतियाँ हमेशा बाधा रही हैं, वहाँ के स्वास्थ्य केंद्रों का राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरना पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

इन स्वास्थ्य केंद्रों ने सेवा प्रावधान, मरीजों के अधिकार, संक्रमण नियंत्रण सहित 8 कड़े मानकों पर 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी उत्कृष्टता सिद्ध की है।

प्रशासन की रणनीति बनी सफलता की कुंजी

जिला प्रशासन द्वारा नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत विशेष कार्ययोजना तैयार कर इन केंद्रों को सुदृढ़ किया गया। इसके तहत—

सतत मॉनिटरिंग: दुर्गम क्षेत्रों में दवाइयों एवं आवश्यक उपकरणों की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित की गई।

संक्रमण नियंत्रण: स्वच्छता, सैनिटेशन और बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दिया गया।

रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण: उपचार के साथ-साथ मरीजों के अधिकारों, सम्मान और सुविधा को प्राथमिकता दी गई।

कलेक्टर ने बताया ऐतिहासिक उपलब्धि

कलेक्टर श्री अमित कुमार ने इसे जिले के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना यह दर्शाता है कि प्रशासन शिक्षा और स्वास्थ्य के माध्यम से विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है।

क्या है NQAS और क्या होंगे इसके लाभ

NQAS सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्ता सुधार के लिए भारत सरकार द्वारा लागू किया गया एक सख्त मूल्यांकन ढांचा है।

इस प्रमाणन के बाद संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों को केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय प्रोत्साहन भी प्राप्त होगा, जिसका उपयोग स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, रखरखाव और सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने में किया जाएगा। इससे स्थानीय ग्रामीणों को भविष्य में और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध होंगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज