नगर के वार्ड नं. 5 में घर में लगी अचानक आग:में रखे समान जलकर राख

*दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू* 

संवाददाता गंगाराम पटेल 

गंडई । नगर के वार्ड क्रमांक 5, रानी बगीचा में शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे एक घर में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार, रानी बगीचा स्थित थन्नू गन्धर्व के खपरैल वाले घर से धुआं उठने पर लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और जल्द ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया। इस दौरान घर में रखा एक सिलेंडर फट गया और छत क्षतिग्रस्त हो गई।

घर के मालिक थन्नू गन्धर्व रोजी-मजदूरी के लिए रायपुर गए हुए हैं, जबकि उनकी पत्नी भी बाहर थीं। आग लगने के समय घर में उनका बेटा सोया हुआ था, जिसे सुरक्षित निकाल लिया गया। समय पर आग बुझ जाने से जनहानि नहीं हुई। आगजनी में थन्नू गंधर्व के घर को नुकसान पहुंचा है, जिसका आकलन अभी किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

*नगर के अध्यक्ष पहुंचे घटना स्थल*

आगजनी की घटना मिलते ही नगर पंचायत के अध्यक्ष राजा लाल टाकेश्वर शाह ख़ुशरो, वार्ड प्रसाद एवं अन्य लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल दमकल की टीम को सूचित किया।वही प्रशासनिया स्तर के अधिकारी को घटना की जानकारी दिए,मौके पर हल्का पटवारी पहुंचे और नुकसान हुए समानों का आकलन का आकलन किया जा रहा है। साथ ही वन विभाग गंडई के अधिकारी को बास बल्ली की व्यवस्था करने के लिया कहा गया।

नगर अध्यक्ष ने नुकसान हुए समानों का पंचनामा बनाकर प्रकरण तैयार कर मुआवजा दिलाने के लिए एसडीम से बात की।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज