राजधानी से जनता तक कोरबा| नगर निगम कोरबा और हियरज़प संगठन के संयुक्त सहयोग से बालको नगर पालिका निगम कार्यालय परिसर में निःशुल्क बहिरापन (हियरिंग) जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुँचकर श्रवण से संबंधित समस्याओं की जांच कराई।


इस स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम में उप जोन प्रभारी संजय ठाकुर के मार्गदर्शन में ऑडियोलॉजिस्ट सोनू चौहान एवं सुमित कुमार की टीम द्वारा श्रवण जाँच, श्रवण यंत्र परीक्षण, तथा कॉक्लियर इंप्लांट संबंधित परामर्श प्रदान किया गया। इसके साथ ही जरूरतमंद मरीजों को श्रवण यंत्रों पर विशेष छूट भी उपलब्ध कराई गई। हियरज़प द्वारा ₹0 डाउन पेमेंट पर श्रवण यंत्र उपलब्ध कराने की सुविधा भी दी गई, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग लाभान्वित हुए।आयोजकों ने बताया कि आज की जांच में कई ऐसे नागरिक सामने आए जिन्हें श्रवण क्षमता में कमी का संदेह था, और उन्हें आवश्यक उपचार एवं परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में आधुनिक तकनीक वाले डिजिटल हियरिंग एड और कॉक्लियर समाधान भी प्रदर्शित किए गए।शिविर बालको बस स्टैंड के पास स्थित जोन ऑफिस में आयोजित हुआ, जहाँ लोगों की सुविधा के लिए पंजीयन, जाँच और परामर्श की पूरी व्यवस्था सुचारू रूप से की गई। आयोजन को नागरिकों की ओर से सकारात्मक सराहना मिली।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com




